Road Accident: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
Road Accident
ये हादसा थाना पिलुआ क्षेत्र में सुन्ना नहर के पास हुआ। बताया गया है कि पूरा परिवार नोएडा से मैनपुरी लौट रहा था। उसी दौरान कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके बाद कार डिवाइडर से टकरा गई। (Road Accident) कार की रफ्तार अधिक थी इस वजह से वो काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई। हादसे के बाद कार सवारों में चीख पुकार मच गई।
सड़क हादसे में कुलदीप पुत्र विनोद (21), नित्या (1) व आराध्या( 6) पुत्री रवि सभी निवासी सथिनी दलितपुर थाना दन्नाहार मैनपुरी, गुलशन पुत्र रामअवतार (23) निवासी व्यूति कलां थाना एलाऊ मैनपुरी की मौत हो गई। इनके साथ रंजना, आदित्य, रवि और विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सैफई रेफर किया गया है।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है। (Road Accident) प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार और लापरवाही ड्राइविंग हादसे का कारण हो सकती है।
- Advertisement -
यह हादसा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े प्रावधान लागू करने की मांग की है।