Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान के घर पर हाल ही में हुई फायरिंग की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस घटना के बाद से सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर फैंस में चिंता बढ़ गई है. वहीं, इस घटना के बाद बॉलीवुड के दूसरे दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
खबरों के अनुसार, शाहरुख खान को अब Z-सिक्योरिटी प्रदान की गई है. इसका मतलब है कि उनके पास अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की एक विशेष टीम होगी जो उनकी सुरक्षा 24 घंटे करेगी. (Shah Rukh Khan) शाहरुख खान को यह हाई सिक्योरिटी हाल ही में मिली है और उन्हें एयरपोर्ट पर भी इस सिक्योरिटी के साथ देखा गया है.
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की एयरपोर्ट पर Z-सिक्योरिटी के साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान के बाहर सीआरपीएफ के जवानों का एक बड़ा दल मौजूद है. जवान उन सभी गाड़ियों की भी जांच कर रहे हैं जो शाहरुख खान के काफिले के पास से गुजर रही हैं.
यह कदम सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग घटना के बाद उठाया गया है. इस घटना में सलमान खान बाल-बाल बच गए थे, लेकिन उनके पिता और कुछ अन्य लोग घायल हो गए थे. (Shah Rukh Khan) इस घटना के बाद से मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
- Advertisement -
Shah Rukh Khan: सलमान हाउस फायरिंग के बाद बढ़ी है शाहरुख खान की सुरक्षा
बता दें कि सलमान खान के घर बाहर दो लोगों ने अभिनेता को डराने की कोशिश में चार राउंड फायरिंग की थी. एक्टर को काफी समय से मौत की धमकियां मिल रही हैं. वहीं दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. इसी घटना के बाद शाहरुख खान का सुरक्षा कवर भी बढ़ा दिया गया है. (Shah Rukh Khan) हवाईअड्डे के सिक्योरिटी फुटेज के एक वीडियो में शाहरुख को नीली हुडी और कार्गो पैंट नजर आ रहे हैं. एक्टर चेक के लिए आगे बढ़ने से पहले स्कैनिंग के लिए अपना सामान एक ट्रे में रखकर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल फॉलो करते नजर आए.
टीम की हार पर भावुक हुए शाहरुख खान
इन सबके बीच बीते दिन शाहरुख खान की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वे अपनी टीम की हार पर काफी इमोशनल नजर आए थे. दरअसल आईपीएल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अपने ही घर में राजस्थान रॉयल्स से हार गई. अपनी टीम की हार पर किंग खान भी काफी मायूस हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू तक छलक पड़े थे.