Jazzy B Song Controversy: पंजाब राज्य महिला आयोग ने पंजाबी गायक जसविंदर सिंह बैंस उर्फ जैजी बी के एक गाने में महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर ‘आपत्तिजनक’ शब्द इस्तेमाल किए जाने का स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.
एक विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग ने जांच ब्यूरो के निदेशक से इस मामले में एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है. (Jazzy B Song Controversy) इसमें कहा गया है कि जैजी बी का गाया हुआ गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था.
Jazzy B Song Controversy: जैजी बी और कंपनी को भेजा जाएगा नोटिस
महिला आयोग की अध्यक्ष ने आगे कहा कि 2 अप्रैल को हम एक और नोटिस जारी करने वाले हैं, जिसमें पूछा जाएगा कि जैजी बी ने अपने गाने में ऐसा वर्ड क्यों यूज किया गया? वर्ड यूज किया गया था कि नहीं? इसका राइटर कौन है. (Jazzy B Song Controversy) इसके बारे में जैजी बी को भी जवाब देना चाहिए. अगर हमें जरूरत पड़ी तो हम जैजी बी के साथ-साथ उनकी कंपनी को भी नोटिस भेजेंगे.
- Advertisement -
किसान संगठनों ने फूंका था पुतला
बता दें कि पंजाबी गायक जैज़ी बी के नए गाने में ‘आपत्तिजनक’ शब्द को लेकर महिलाओं ने विरोध जताया है. वहीं कई जगह किसान संगठनों ने जैजी बी का पुतला भी फूंका.