Badaun Double Murder News: दूसरी ओर आरोपी साजिद की पुलिस मुठभेड़ में मौत पर उसकी मां ने कहा कि उसने जो गलत किया, उसका ‘‘सही परिणाम’’ उसे मिला.
आरोपी साजिद की मां नाजरीन ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया, ‘‘मुझे नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था. (Badaun Double Murder News) उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. जिन बच्चों के साथ यह घटना हुयी, उसका मुझे बेहद अफसोस है.’’
Badaun Double Murder News
इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रदेश की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.’’
- Advertisement -
पुलिस ने नाबालिग भाइयों की हत्या के आरोपियों के पिता और चाचा को बुधवार को हिरासत में ले लिया.
पुलिस महानिरीक्षक (बरेली रेंज) आरके सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हत्या के कुछ घंटों बाद ही आरोपी साजिद (22) को मुठभेड़ में मार गिराया गया.
इलाके में हाल ही में नाई की दुकान खोलने वाले साजिद ने मंगलवार को एक घर में घुसकर तीन नाबालिग भाइयों- आयुष (12), अहान उर्फ हनी (8) और युवराज (10) पर चाकू से हमला कर दिया.
आयुष और अहान की मौत हो गई, जबकि युवराज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.