Lok Sabha Election: दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में यूपी की 25 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन पर मंथन किया गया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुई बैठक में भाजपा के साथ ही सहयोगियों की दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा हुई। (Lok Sabha Election) सूत्रों के मुताबिक बाराबंकी में उपेन्द्र रावत के स्थान पर नया चेहरा उतारने पर सहमति बनी है। वहीं एनडीए की सहयोगी अपना दल (एस) को उनकी पुरानी सीट मिर्जापुर और राबर्टसगंज (सुरक्षित) सीट ही दी जाएगी। वहीं, कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट काट कर नए चेहरों को देने की भी चर्चा हुई।
Lok Sabha Election: इन सीटों पर भी बदल सकते हैं उम्मीदवार
- बाराबंकी सीट पर मौजूदा सांसद उपेन्द्र रावत के स्थान पर पूर्व नौकरशाह राम बहादुर और पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश को चुनाव लड़ाया जा सकता है।
- रायबरेली से सपा विधायक मनोज पाण्डेय और कैसरगंज से बृजभूषण सिंह की पत्नी केतकी देवी सिंह या लड़के करण भूषण सिंह मैदान में उतारे जा सकते हैं।
- मेरठ सीट पर अभिनेता अरुण गोविल, कुमार विश्वास और कैंट विधायक अमित अग्रवाल और गाजियाबाद सीट पर मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह के साथ ही अनिल अग्रवाल या अनिल जैन के नाम पर भी चर्चा हुई।
- प्रयागराज से पूर्व नौकरशाह संजय मिश्रा और अभिलाषा नंदी तो गाजीपुर से मनोज सिन्हा के बेटे अभिनव सिन्हा के नाम पर चर्चा हुई।
- देवरिया से मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी को दोबारा मौका देने पर तो बलिया सीट से नीरज शेखर या आनन्द स्वरूप शुक्ला के नाम पर विचार किया गया।
- कानपुर सीट से मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी नीतू सिंह और सतीश महाना के नाम पर विचार किया गया और मैनपुरी सीट पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को लड़ाने पर रायशुमारी की गई।
- सहारनपुर सीट पर पूर्व मंत्री सुरेश राणा और राघव लखन पाल के नाम पर चर्चा की गई.
चार विधानसभा के उप चुनाव पर भी मंथन
कोर कमेटी की बैठक में यूपी की उन चार विधानसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई, जिन सीटों पर उप चुनाव होने हैं। (Lok Sabha Election) इन सीटों में लखनऊ पूर्व से स्व. लालजी टंडन के पुत्र अमित टंडन और हीरो वाजपेई के नाम पर विचार किया गया। इसके अलावा दुद्धी (सुरक्षित) सीट पर श्रवण गोंड, गैसड़ी से पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू और ददरौल से दिवंगत विधायक मानवेन्द्र सिंह के बेटे अरविंद सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं। (Lok Sabha Election) सूत्रों के मुताबिक विधानसभा के उम्मीदवारं के नामों की घोषणा एक-दो दिन में हो सकती है।