Trump Iran statement: कई दिनों से दुनिया भर की सुर्खियों में तनाव, धमकियों और युद्ध जैसे हालात छाए हुए थे। हर सुबह एक नई चेतावनी, हर शाम एक नई आशंका। लेकिन अब इसी माहौल के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा है कि ईरान में सरकार-विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हो रही हत्याएं और फांसी की घटनाएं अब रुक गई हैं। इस बयान को कई लोग राहत की सांस की तरह देख रहे हैं, तो कुछ इसे कूटनीतिक संकेत मान रहे हैं।
Trump Iran statement: ट्रंप का बदला हुआ रुख
हाल के दिनों में ट्रंप का रुख काफी सख्त और आक्रामक नजर आ रहा था। सैन्य कार्रवाई की चेतावनियां, कड़े बयान और दबाव की रणनीति ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया था। (Trump Iran statement)लेकिन अब ट्रंप का यह कहना कि “हत्याएं भी रुक गई हैं और फांसियां भी रोक दी गई हैं,” एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। वॉशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने दावा किया कि उन्हें बेहद भरोसेमंद स्रोतों से यह जानकारी मिली है कि अब किसी को फांसी नहीं दी जाएगी।
Also Read –Ramayana Movie: रणबीर कपूर व यश का पहला लुक इस दिन होगा जारी, फैंस हुए एक्साइटेड
हालांकि जब उनसे पूछा गया कि ये जानकारी किसने दी, तो उन्होंने नाम बताने से इनकार कर दिया। (Trump Iran statement) बस इतना कहा कि ये सूचनाएं “दूसरी तरफ के बहुत महत्वपूर्ण स्रोतों” से आई हैं। इससे बयान की गंभीरता और रहस्य दोनों बढ़ गए हैं।
- Advertisement -
इरफान सुल्तानी की कहानी ने बढ़ाई चिंता
इस पूरे मामले के केंद्र में 26 वर्षीय ईरानी प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी का नाम लगातार सामने आ रहा था। सुल्तानी को एक हफ्ते से भी कम समय पहले हिरासत में लिया गया था और आशंका जताई जा रही थी कि उन्हें जल्द फांसी दी जा सकती है। उनकी गिरफ्तारी के बाद मानवाधिकार संगठनों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में गहरी चिंता फैल गई थी। (Trump Iran statement) सोशल मीडिया पर भी उनकी रिहाई और जान बचाने की मांग तेज हो गई थी।
Also Read –Magh Mela: संगम पर उमड़ा श्रद्धा का महा-सागर! मकर संक्रांति पर 2.5 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी
फांसी टलने से मिली अंतरराष्ट्रीय राहत
नॉर्वे स्थित हेंगा मानवाधिकार संगठन ने बुधवार देर रात जानकारी दी कि इरफान सुल्तानी की फांसी फिलहाल टाल दी गई है। इस खबर के बाद दुनिया के कई देशों में राहत की भावना देखी गई। (Trump Iran statement) लोगों को उम्मीद जगी कि शायद अब ईरान में हालात कुछ बेहतर हो सकते हैं और बातचीत का रास्ता खुल सकता है।
हालात पर नजर, लेकिन खतरा अभी टला नहीं
ट्रंप ने साफ कहा है कि उनका प्रशासन अब “वेट एंड वॉच” यानी हालात पर लगातार नजर रखने की नीति अपनाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि वाइट हाउस को ईरान की ओर से एक “बहुत अच्छा बयान” मिला है। हालांकि उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सैन्य कार्रवाई का विकल्प पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। खासकर ऐसे समय में जब अमेरिका ने कतर के एक एयरबेस से कुछ कर्मियों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है।
