Bigg Boss 16 Shiv Thakare Wedding: बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा बनें शिव ठाकरे ने पिछले दिन एक तस्वीर इंटरनेट पर साझा की, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया, जी हां! शिव ठाकरे की इस तस्वीर ने पूरे इंटरनेट पर बवाल मचा दिया था, क्योंकि ये तस्वीर शादी के फंक्शन की थी, जिसमें उनके साथ एक हसीना भी नजर आ रही थी, लेकिन उन हसीना का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था, इस तस्वीर के साथ शिव ठाकरे ने ऐसा कैप्शन भी लिखा, जिससे लगा कि उनकी शादी हो गई है, (Bigg Boss 16 Shiv Thakare Wedding) जिसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर बधाईयां दी, लेकिन अब शिव ठाकरे ने दूसरा पोस्ट साझा कर अपनी शादी का सच रिवील कर दिया है।
Also Read –Shiv Thakare Marriage: शिव ठाकरे ने कर ली शादी सोशल मीडिया पर शेयर की फ़ोटो, जाने कौन है दुल्हनिया?
Bigg Boss 16 Shiv Thakare Wedding: शिव ठाकरे की नहीं हुई शादी
शिव ठाकरे ने अपने दोस्तों और अपने चाहने वालों के साथ गजब का प्रैंक किया, जी हां! उनकी शादी नहीं हुई है, इसकी जानकारी शिव ठाकरे ने खुद दी है। शिव ठाकरे ने शादी की फोटो साझा करने के बाद, आज! शादी का वीडियो (Shiv Thakare Marriage) भी साझा किया है, जिससे साफ हो गया है कि वे अब तक कुंवारे हैं।
शिव ठाकरे ने शादी का वीडियो साझा किया, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “चलो पैक अप।” वहीं वीडियो पर उन्होंने लिखा, “फाइनली…2026 का पहला शूट।” यानी कि उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर शूटिंग के सेट की थी, इस वीडियो को साझा कर शिव ठाकरे ने अपनी शादी की खबरों को झूठ साबित कर दिया। (Bigg Boss 16 Shiv Thakare Wedding) वहीं अब शिव ठाकरे के इस प्रैंक के बाद फैंस कमेंट बॉक्स में जमकर हंस रहें हैं और साथ ही मजेदार कमेंट्स भी कर रहें हैं। एक फैन ने लिखा, “शिव भाई और इनकी कभी खत्म न होने वाली मस्ती।” वहीं कुछ फैंस उनके इस आने वाले प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। बताते चलें कि शिव ठाकरे बिग बॉस 16 का हिस्सा बनें थे, जहां उन्होंने ग्रैंड फिनाले तक अपनी जगह बनाई थी, शिव ठाकरे बिग बॉस 16 का फर्स्ट रनर अप हुए थे।
