Bangladesh Cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार, 12 जनवरी को संकेत दिए कि वह भारत में होने वाले टी20 विश्व कप मैचों के स्थलों में बदलाव को लेकर बांग्लादेश की मांग को स्वीकार करने की संभावना कम है। इसका कारण यह है कि सुरक्षा से जुड़ी जोखिम आकलन रिपोर्ट में खतरे के स्तर को ‘कम’ बताया गया है।
आईसीसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 7 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम की भागीदारी को लेकर किसी भी तरह के विशेष या प्रत्यक्ष खतरे का उल्लेख रिपोर्ट में नहीं किया गया है। (Bangladesh Cricket) यह बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल के उस दावे को भी खारिज करता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुस्तफिजुर रहमान की मौजूदगी से सुरक्षा जोखिम बढ़ सकता है। बांग्लादेश को भारत में लीग चरण के चार मुकाबले खेलने हैं।
नाम न छापने की शर्त पर आईसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, “यह स्पष्ट करना जरूरी है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा किए गए स्वतंत्र जोखिम आकलन में ऐसा कोई निष्कर्ष नहीं निकला है कि बांग्लादेश अपने निर्धारित मैच भारत में नहीं खेल सकता। (Bangladesh Cricket) पूरे टूर्नामेंट के लिए भारत में सुरक्षा जोखिम को कम से मध्यम श्रेणी में रखा गया है, जो अन्य बड़े वैश्विक खेल आयोजनों के मानकों के अनुरूप है।”
- Advertisement -
सूत्र ने यह भी बताया कि भारत के किसी भी स्थान पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों या अधिकारियों के लिए कोई सीधा खतरा नहीं पाया गया है। कोलकाता और मुंबई में होने वाले बांग्लादेश के मैचों को लेकर जोखिम को भी कम से मध्यम बताया गया है, जिसे मौजूदा सुरक्षा योजनाओं और एहतियाती उपायों के जरिए प्रभावी ढंग से संभाला जा सकता है।
Also Read –Balrampur News: बलरामपुर में सड़क भ्रष्टाचार की पोल, वायरल वीडियो में हाथ से उखड़ती दिखी नई सड़क
इससे पहले ढाका में आसिफ नजरुल ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि आईसीसी की रिपोर्ट में मुस्तफिजुर रहमान के लिए खतरे का जिक्र किया गया है। (Bangladesh Cricket) गौरतलब है कि मुस्तफिजुर को हालिया घटनाक्रम के चलते बीसीसीआई के निर्देश पर आईपीएल से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने टीम को वापस बुलाने की धमकी दी थी।
हालांकि, बाद में बीसीबी ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए नजरुल के दावों से खुद को अलग कर लिया। (Bangladesh Cricket) बोर्ड ने कहा कि युवा एवं खेल मंत्रालय के सलाहकार जिन चर्चाओं का हवाला दे रहे थे, वे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से पहले सुरक्षा आकलन को लेकर बीसीबी और आईसीसी के सुरक्षा विभाग के बीच हुई आंतरिक बातचीत थीं।
बीसीबी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह बातचीत भारत से बाहर मैच स्थानांतरित करने के अनुरोध पर आईसीसी की ओर से कोई औपचारिक जवाब नहीं थी। (Bangladesh Cricket) हालांकि, बोर्ड ने दोहराया कि उसने ‘टीम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए’ मैचों को भारत से बाहर कराने का अनुरोध किया है और अब वह आईसीसी के आधिकारिक जवाब की प्रतीक्षा कर रहा है।
इस बीच, आईसीसी सूत्रों का कहना है कि मौजूदा कार्यक्रम में बदलाव की संभावना बेहद कम है। (Bangladesh Cricket) सूत्र ने बताया कि आईसीसी को बीसीसीआई और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर किए जा रहे सुरक्षा इंतजामों पर पूरा भरोसा है, जिनका अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को सुरक्षित रूप से आयोजित करने का एक मजबूत रिकॉर्ड रहा है। आईसीसी ने यह भी दोहराया कि सुरक्षा योजना एक सतत प्रक्रिया है।
सूत्र के अनुसार, इस प्रक्रिया के तहत बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सहित सभी भाग लेने वाले सदस्य देशों से सलाह ली जा रही है और आईसीसी सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने के लिए रचनात्मक सुझावों और प्रतिक्रियाओं के लिए खुला है। (Bangladesh Cricket) उल्लेखनीय है कि मुस्तफिजुर को कोलकाता नाइट राइडर्स से हटाए जाने के बाद नाराज बांग्लादेश सरकार ने देश में आईपीएल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया था।
