Rishabh Pant Replacement: ऋषभ पंत भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें 10 जनवरी को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी, जिससे वह सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अब भारतीय टीम को उनके स्थान पर रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा। (Rishabh Pant Replacement) हालांकि टीम में केएल राहुल मौजूद हैं, जो वनडे में विकेटकीपिंग भी करते हैं, लेकिन किसी आकस्मिक स्थिति में बैकअप विकेटकीपर का होना जरूरी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू हो रही है।
ऋषभ पंत की जगह भरने के लिए तीन विकेटकीपर्स के नाम सबसे आगे हैं: इशान किशन, संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल। ये तीनों हाल ही में हुई विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेले हैं।
Rishabh Pant Replacement: ध्रुव जुरेल
जुरेल भारत की पिछली वनडे सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन वह कोई मैच नहीं खेल पाए। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। (Rishabh Pant Replacement) उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए जुरेल ने सात पारियों में दो शतक और चार अर्धशतक की मदद से 558 रन बनाए। उनकी औसत 93 और स्ट्राइक रेट 122.90 रही। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। जुरेल भारत के लिए टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, लेकिन वनडे में उनका डेब्यू अभी तक नहीं हुआ है।
- Advertisement -
संजू सैमसन
संजू ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 112 रन बनाए। उनकी औसत 56 और स्ट्राइक रेट 102.75 है। इसमें एक शतक भी शामिल है (101 रन)। संजू ने 2024 में भारत के लिए आखिरी वनडे साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और 108 रन की शतकीय पारी खेली थी। (Rishabh Pant Replacement) तब से वह टीम में नहीं हैं, क्योंकि राहुल और पंत की मौजूदगी के कारण उनके लिए जगह नहीं बन पा रही थी। सैमसन वर्तमान में भारत की टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं।
इशान किशन
इशान ने विजय हजारे ट्रॉफी में तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 155 रन बनाए। उनकी औसत 51.66 और स्ट्राइक रेट 231.34 है, जिसमें एक शतक भी शामिल है। (Rishabh Pant Replacement) हालिया फॉर्म के दम पर उन्हें भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया है और वह टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं। इशान ने आखिरी बार वनडे 2023 वर्ल्ड कप में खेला था, जब शुभमन गिल डेंगू के कारण बाहर हुए थे।
अब देखना होगा कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम किस विकेटकीपर को वनडे सीरीज के लिए चुनती है।
