The Virus Cuba: कैरिबियाई देश क्यूबा एक ऐसी रहस्यमयी बीमारी की गिरफ्त में है, जिसने पूरी दुनिया को डरा दिया है। इसे स्थानीय लोग और विशेषज्ञ फिलहाल ‘द वायरस’ के नाम से संबोधित कर रहे हैं। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि क्यूबा की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अस्पतालों में बेड कम पड़ने के कारण मरीजों का इलाज जमीन पर लिटाकर किया जा रहा है, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
The Virus Cuba: दशकों का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट
ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (BMJ) ने स्थिति को पिछले कई दशकों में क्यूबा का सबसे गंभीर संकट बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्यूबा की एक तिहाई से ज्यादा आबादी अज्ञात वायरस की चपेट में आ चुकी है। 17 दिसंबर तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कम से कम 52 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें सबसे अधिक संख्या मासूम बच्चों की है। (The Virus Cuba) उसके बाद से सरकार ने कोई आंकड़ें जारी नहीं किए है। क्यूबा की कम्युनिस्ट सरकार वास्तविक मौतों के आंकड़े छिपा रही है।
खतरनाक लक्षण व डॉक्टरों की बेबसी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि खराब न हो उस कारण ऐसा किया जा रहा है। इस वायरस के लक्षण बेहद डरावने हैं। संक्रमित मरीजों में तेज बुखार के साथ शरीर पर लाल धब्बे पड़ रहे हैं। (The Virus Cuba) मरीजों की त्वचा छिलने लगी है, जोड़ों में असहनीय सूजन देखी जा रही है। इसके अलावा उल्टी और दस्त के कारण मरीजों का शरीर तेजी से डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहा है। डॉक्टर अभी तक यह पता लगाने में नाकाम रहे हैं कि यह वायरस क्या है। इसका इलाज कैसे किया जाए।
- Advertisement -
दुनिया सतर्क, भारत क्यों बेपरवाह?
इस रहस्यमयी वायरस की गंभीरता को देखते हुए कई देशों ने कड़े कदम उठाए हैं। कनाडा सरकार ने क्यूबा से लौटने वाले सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य हेल्थ स्क्रीनिंग और सात दिनों का क्वारंटाइन लागू कर दिया है। (The Virus Cuba) इससे पहले दिसंबर में स्पेन ने अपने नागरिकों को ‘गंभीर महामारी’ बताते हुए क्यूबा न जाने की सख्त सलाह दी थी। लेकिन इस वैश्विक खतरे के बावजूद भारत सरकार की ओर से अभी तक कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है।
भारत सरकार की चुप्पी खतरनाक
विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार की चुप्पी खतरनाक साबित हो सकती है। ठीक इसी तरह की लापरवाही कोरोना महामारी (COVID-19) की शुरुआत में देखी गई थी, जिसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ा था। (The Virus Cuba) अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के जरिए यह वायरस भारत में प्रवेश कर सकता है, ऐसे में हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग और क्यूबा की यात्रा को लेकर दिशा-निर्देश जारी करना अनिवार्य हो गया है। अब देखना यह होगा कि भारत सरकार कब अपनी नींद से जागती है।
