Donald Trump India oil offer: दुनिया के ऊर्जा बाजार में एक ऐसा महा-भूकंप आया है, जिसकी लहरें सीधे आपके घर के बजट और पेट्रोल की कीमतों पर असर डालने वाली हैं। वाइट हाउस ने एक ऐसा संकेत दिया है जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो अभी हाल तक वेनेजुएला के खिलाफ सख्त सैन्य तेवर अपनाए हुए थे, अब भारत की ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए एक बड़ा नरम रुख अपनाने को तैयार हैं। (Donald Trump India oil offer) खबर है कि ट्रंप प्रशासन भारत को वेनेजुएला से कच्चा तेल खरीदने की इजाजत देने जा रहा है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पूरी दुनिया में तेल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा है। आखिर ट्रंप ने अचानक भारत पर यह मेहरबानी क्यों दिखाई और इसके पीछे का असली खेल क्या है?
Donald Trump India oil offer: वेनेजुएला का तेल और अमेरिकी शर्त
वाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका भारत की तेजी से बढ़ती ऊर्जा मांगों को समझता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत फिर से वेनेजुएला का तेल खरीद पाएगा, तो उनका जवाब था—’हां’। हालांकि, यह सौदा इतना सीधा नहीं है। (Donald Trump India oil offer) अधिकारी ने बताया कि अभी इसके बारीकी पहलुओं पर काम चल रहा है। अमेरिकी ऊर्जा मंत्री क्रिस्टोफर राइट के अनुसार, वॉशिंगटन अब वेनेजुएला के तेल को वैश्विक बाजार में लाने की अनुमति दे रहा है, लेकिन यह सब एक कड़े ‘कंट्रोल’ के तहत होगा। इसका मतलब यह है कि तेल वेनेजुएला का होगा, लेकिन उसकी बागडोर पूरी तरह अमेरिका के हाथ में होगी।
- Advertisement -
वेनेजुएला के तेल पर ट्रंप का ‘फुल कंट्रोल’
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में तेल कंपनियों के बड़े अधिकारियों के साथ वाइट हाउस में एक हाई-प्रोफाइल मीटिंग की। इस बैठक में ट्रंप ने जो कहा, उसने अंतरराष्ट्रीय कानूनों की परिभाषा ही बदल दी। ट्रंप ने साफ कर दिया कि अब वेनेजुएला के तेल पर खुद वेनेजुएला का कोई अधिकार नहीं रह गया है। (Donald Trump India oil offer) अब जो भी देश या कंपनी तेल खरीदना चाहती है, उसे सीधे अमेरिका से डील करनी होगी। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी कंपनियां वेनेजुएला के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए वहां 100 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश करेंगी। उन्होंने सैन्य ऑपरेशन की तारीफ करते हुए बताया कि अमेरिका को एक ही दिन में वेनेजुएला से 3 करोड़ बैरल तेल मिला है।
मोदी-ट्रंप की ‘एनर्जी डील’: क्या सस्ता होगा भारत में तेल?
भारत के लिए यह खबर किसी जैकपॉट से कम नहीं है। भारत अपनी तेल जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा आयात करता है और वेनेजुएला का भारी कच्चा तेल भारतीय रिफाइनरियों के लिए काफी उपयुक्त और सस्ता पड़ता है। ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह जल्द ही तय करेंगे कि कौन सी कंपनियां वहां जाएंगी और तेल की बिक्री कैसे होगी। (Donald Trump India oil offer) अगले हफ्ते तेल कंपनियों के साथ एक और बड़ी मीटिंग होने वाली है, जिसमें भारत के साथ होने वाली डील पर अंतिम मुहर लग सकती है। यदि भारत सीधे अमेरिकी ढांचे के जरिए वेनेजुएला का तेल खरीदता है, तो आने वाले महीनों में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।
