IND vs SA: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका ने भारत में आकर इतिहास रच दिया। 25 साल के लंबे इंतज़ार के बाद साउथ अफ्रीका ने आखिरकार भारतीय सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज़ जीत ली। (IND vs SA) गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन मेहमान टीम ने भारत को केवल 140 रन पर समेटते हुए 408 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। यह भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार है, जबकि साउथ अफ्रीका ने भारत में 2000 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज़ जीती है।
Also Read –Droupadi Murmu: संविधान दिवस पर संसद में भव्य समारोह, राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी अध्यक्षता
बरसापारा स्टेडियम में भारत के सामने आखिरी दिन 522 रनों की दरकार थी और 8 विकेट शेष थे। (IND vs SA) जीत की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी थी, और टीम बस क्लीन स्वीप से बचने के लिए मैच को ड्रॉ की ओर ले जाने की कोशिश कर सकती थी। लेकिन पहले सेशन में ही साफ हो गया कि मैच बचाना भी नामुमकिन है।
साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर एक बार फिर भारत पर भारी पड़े। उन्होंने पहले सेशन में कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल और कप्तान ऋषभ पंत को आउट कर भारत की बची-खुची उम्मीदें भी खत्म कर दीं। (IND vs SA) पंत का विकेट सबसे बड़ा झटका था। हालांकि दूसरी ओर साई सुदर्शन टिके रहे और रवींद्र जडेजा ने भी उनका साथ निभाया, लेकिन टीम दिनभर टिकने में नाकाम रही।
