US report exposes Munir: भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुआ सैन्य टकराव भले ही चार दिनों में शांत हो गया हो, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की कहानियां अभी भी सामने आ रही हैं। अमेरिकी कांग्रेस की हालिया रिपोर्ट ने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाते हुए भारत के सैन्य दबदबे पर मुहर लगा दी है। (US report exposes Munir) इस रिपोर्ट से साफ संकेत मिलता है कि भारतीय वायुसेना के हमले में पाकिस्तान को 5 सैन्य विमान गंवाने पड़े थे। यह आंकड़ा पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के उन झूठे जीत के दावों की पोल खोलता है, जो उन्होंने इस टकराव के बाद किए थे।
US report exposes Munir: पाकिस्तान को हुआ 5 वॉर प्लेन का नुकसान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार यह दावा करते रहे थे कि भारत और पाकिस्तान के बीच मई की शुरुआत में हुए सैन्य टकराव के दौरान कुल 8 वॉरप्लेन गिराए गए थे। अमेरिकी रिपोर्ट में भारत के तीन फाइटर जेट खोने का अनुमान लगाया गया है, जिसमें जोर दिया गया है कि ये सभी राफेल नहीं थे। (US report exposes Munir) जब डोनाल्ड ट्रंप के 8 विमान गिराए जाने के दावे और अमेरिकी कांग्रेस की रिपोर्ट में भारत के 3 विमानों के नुकसान की संख्या की तुलना की जाती है, तो साफ पता चलता है कि टकराव के दौरान पाकिस्तान को 5 सैन्य विमान खोने पड़े हैं। यह आंकड़ा न सिर्फ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत के दबदबे को साबित करता है, बल्कि पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारियों द्वारा मीडिया में अपने जेट के नुकसान की बात को स्वीकारने से भी मेल खाता है।
- Advertisement -
चीनी प्रोपेगैंडा की खुली हवा
अमेरिकी कांग्रेस की इस द्विदलीय रिपोर्ट ने एक और बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस युद्ध के बाद चीन लगातार प्रोपेगैंडा फैला रहा है। चीन पर यह आरोप लगाया गया है कि वह भारत के राफेल जेट के बारे में झूठा प्रचार करके अपने J-10 फाइटर और PL-15 मिसाइलें बेच रहा है। (US report exposes Munir) चीन कथित तौर पर यह प्रचार कर रहा था कि इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल भारतीय जेट को गिराने के लिए किया गया था। अमेरिकी रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि भारत के जो तीन विमान गिरे, वे सभी राफेल नहीं थे। यह मई के पहले अमेरिकी खुफिया आकलन से मेल खाता है, जिसमें अधिकारियों ने पाकिस्तानी J-10 विमानों से दो भारतीय जेट विमानों के नुकसान का अनुमान लगाया था, जिसमें एक राफेल भी शामिल था।
ट्रंप ने 8 जेट गिराने का किया था दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस युद्धविराम का श्रेय लेते हुए पहले सात के मुकाबले 8 विमानों के गिराए जाने का दावा किया था। 5 नवंबर को मियामी में अमेरिका बिजनेस फोरम में उन्होंने कहा था, “सात प्लेन मार गिराए गए। (US report exposes Munir) आठवां जेट सच में बुरी तरह घायल हो गया था।” उन्होंने दावा किया था कि टैरिफ की धमकी देकर दोनों पक्षों को युद्ध से रोका गया। हालांकि, अब अमेरिकी कांग्रेस की रिपोर्ट और उपलब्ध आकलन इस बात पर मोहर लगाते हैं कि इस सैन्य टकराव में पाकिस्तान का नुकसान कहीं ज्यादा था, जिससे भारतीय सशस्त्र बलों के दबदबे और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की कहानी को मजबूती मिलती है।
