Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अमेरिका की व्यापार नीति और टैरिफ के फायदे की चर्चा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में अमेरिका लगातार तरक्की कर रहा है, और जिन्होंने टैरिफ की आलोचना की है, उन्हें उन्होंने ‘मूर्ख’ करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि टैरिफ से होने वाली आय में से हर अमेरिकी को 2000 डॉलर का डिविडेंड मिलेगा, सिवाय हाई इनकम वाले लोगों के। (Donald Trump News) ट्रंप ने अपनी पोस्ट में यह बताया कि उनके नेतृत्व में अमेरिका दुनिया का सबसे समृद्ध और सम्मानित देश बन चुका है, जहां स्टॉक मार्केट में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है, 401(K) बैलेंस में भी बढ़ोतरी हो रही है, और अमेरिका के कारखानों में उत्पादन बढ़ रहा है। उन्होंने टैरिफ को अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ताकत बढ़ाने का मुख्य कारण बताया। उनका कहना था कि टैरिफ से रोजगार के अवसर बढ़े हैं और निवेश को भी बढ़ावा मिला है।
Donald Trump News: टैरिफ से कर्ज कम करने और 2000 डॉलर डिविडेंड का वादा
ट्रंप ने अपने आलोचकों पर भी हमला किया और उन्हें मूर्ख बताया। उनका कहना था कि जो लोग टैरिफ के खिलाफ हैं, वे अमेरिका की तरक्की को समझने में असफल हैं। ट्रंप के मुताबिक, टैरिफ ने अमेरिकी कंपनियों को लाभ पहुंचाया और दूसरे देशों से व्यापारिक असंतुलन को भी कम किया है। (Donald Trump News) इसके साथ ही उन्होंने यह दावा किया कि टैरिफ से जो राजस्व प्राप्त हो रहा है, उसका इस्तेमाल अमेरिका के राष्ट्रीय कर्ज को चुकाने में किया जा सकता है। अमेरिका का कर्ज अब 37 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है, और उनका कहना था कि इस कर्ज को कम करने में टैरिफ मददगार साबित हो सकता है। ट्रंप ने यह भी वादा किया कि जो लोग टैरिफ से होने वाली आय का लाभ उठाएंगे, उन्हें लगभग 2000 डॉलर का डिविडेंड मिलेगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह भुगतान कब और कैसे किया जाएगा। उनके इस वादे को लेकर कुछ लोग संदेह भी जता रहे हैं, क्योंकि इसका कोई स्पष्ट रूपरेखा नहीं है।
- Advertisement -
ट्रंप की टैरिफ नीति पर सुप्रीम कोर्ट में बहस
इसी बीच, ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में भी बहस हो चुकी है। हाल ही में हुई सुनवाई में जजों ने टैरिफ की वैधता पर सवाल उठाए थे। (Donald Trump News) सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने तो यहां तक कह दिया कि टैरिफ को अमेरिकियों पर टैक्स लगाने जैसा माना जा सकता है, जबकि अमेरिकी संविधान के अनुसार टैक्स और टैरिफ लगाने का अधिकार सिर्फ कांग्रेस को है। इस कारण, ट्रंप की टैरिफ नीति कानूनी जटिलताओं से जूझ रही है। इन सबके बावजूद, ट्रंप ने अपने समर्थनियों से यह वादा किया कि उनका टैरिफ प्रोग्राम अमेरिकी अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाएगा, और अमेरिका का भविष्य उज्जवल होगा। (Donald Trump News) उन्होंने यह भी कहा कि उनके कार्यक्रम से आने वाले राजस्व का उपयोग अमेरिकी कर्ज को कम करने और देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में किया जाएगा। इस प्रकार, ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर कुछ लोग उनकी विचारधारा से सहमत हैं, जबकि कुछ इसे आलोचना का विषय मानते हैं, खासकर उनके वादों और योजनाओं की वास्तविकता को लेकर।
