Shreya Ghoshal Higest Paid Singer: श्रेया घोषाल, बॉलीवुड की मशहूर गायिका, जिनकी मधुर आवाज ने लाखों दिलों को छुआ है। अपनी मधुर आवाज और खूबसूरती के लिए मशहूर श्रेया, बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड सिंगर्स में भी शुमार हैं।
श्रेया सिर्फ अपनी आवाज के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। (Shreya Ghoshal Higest Paid Singer) उनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भी फेल हैं। सिंगर के गानों पर कैटरीना कैफ से लेकर ऐश्वर्या राय तक थिरक चुकी हैं।
श्रेया ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गानों से नवाजा है। ‘देवदास’ का ‘बैरी पिया’, ‘जोधा अकबर’ का ‘ख्वाजा मेरे ख्वाजा’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ जैसे गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर की नेटवर्थ 180 से 185 करोड़ के बीच हैं। अपनी जादूई आवाज से श्रेया ने बॉलीवुड में लंबा सफर तय किया है। इयरफोन में सिंगर के गानें हर कोई सुनता है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक गाने के लिए सिंगर कितना कीमत लेती हैं?
- Advertisement -
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेया घोषाल एक गाने के लिए 15-20 लाख रुपये चार्ज करती हैं। (Shreya Ghoshal Higest Paid Singer) यह फीस सिंगर की लोकप्रियता, गाने के प्रकार और फिल्म के बजट पर निर्भर करती है। श्रेया घोषाल, बॉलीवुड की एक सफल गायिका हैं, जिन्होंने अपनी आवाज और खूबसूरती से लाखों दिलों को जीता है।
Shreya Ghoshal Higest Paid Singer: 200 से ज्यादा गाने को दी आवाज
श्रेया घोषाल ने टेलीविजन सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में नजर आईं थी. इस सिंगिंग शो ने श्रेया घोषाल की किस्मत चमक गई थी. शो में बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को उनकी आवाज पसंद आई थी. एसएलबी ने ही श्रेया घोषाल को उनकी फिल्म ‘देवदास’ में गाने का मौका दिया था. इसी फिल्म से श्रेया घोषाल ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. अबतक सिंगर बॉलीवुड में 200 से ज्यादा गानें गा चुकी हैं. इतना ही नही श्रेया घोषाल ने हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में गाने भी गाए हैं. बॉलीवुड में सिंगर ‘चिकनी चमेली’, ‘सिलसिला ये चाहत का’, ‘बैरी पिया’, ‘मेरे ढोलना सुन’, ‘ये इश्क है’ जैसे गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं. इन गानों को आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं.