Birthday Special: बॉलीवुड की वो मशहूर सिंगर जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। अमेरिका के एक शहर में इस सिंगर के नाम का दिवस मनाया जाता है। आइए जानते हैं कौन वो सिंगर हैं?
Birthday Special: श्रेया घोषाल
जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल की। (Birthday Special) श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 को हुआ था। उन्होंने 4 साल की उम्र से ही गायन सीखना शुरू कर दिया था।
श्रेया घोषाल ने अपने करियर की शुरुआत ‘सा रे गा मा पा’ नामक रियलिटी शो से की थी। इस शो में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया था। श्रेया घोषाल को बॉलीवुड में पहला ब्रेक संजय लीला भंसाली ने दिया था। उन्होंने भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में ‘डोला रे डोला’ गीत गाया था। (Birthday Special) यह गाना बहुत लोकप्रिय हुआ और श्रेया घोषाल रातोंरात स्टार बन गईं।
श्रेया घोषाल ने ‘देवदास’ के बाद कई हिट गाने गाए हैं। ‘सिलसिला ये चाहत का’, ‘चिकनी चमेली’, ‘तेरी मेरी’, ‘तेरे लिए’ जैसे गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं।
- Advertisement -
श्रेया घोषाल को 7 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 10 फिल्मफेयर पुरस्कार, 9 फिल्मफेयर पुरस्कार (दक्षिण) और कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
श्रेया घोषाल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका के ओहियो राज्य के एक शहर में 12 मार्च को ‘श्रेया घोषाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
भंसाली ने दिया था पहला ब्रेक
बता दें कि श्रेया ने साल 2000 में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म ‘देवदास’ सिंगर को पहला ब्रेक दिया था. इस फिल्म में श्रेया ने पांच गाने गाए थे और ये सभी गाने सपरहिट साबित हुए. वहीं उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना पहला नेशनल अवॉर्ड भी हासिल कर किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. बता दें कि घोषाल ने एक हजार से ज्यादा बॉलीवुड गाने गाए हैं. इनमें ‘डोला रे डोला’, ‘सिलसिला ये चाहत का’, ‘चिकनी चमेली’, ‘तेरी मेरी’, ‘तेरे लिए’ जैसे कई बेहतरीन गाने शामिल हैं.
वहीं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो श्रेया ने साल 2015 में अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय संग शादी रचाई थी. दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है.