Pakistan Tension: अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर बुधवार की सुबह अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से तनाव का माहौल बना दिया। सूरज निकलते ही स्पिन बोलदक सेक्टर बारूद की गंध से भर गया। (Pakistan Tension) कुछ ही घंटों में यह इलाका गोलियों, तोपों और धमाकों की आवाज़ों से गूंजने लगा। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दशकों पुराना तनाव अब एक बार फिर खूनी टकराव में बदल चुका है।
Pakistan Tension: गोलीबारी से दहला स्पिन बोलदक
कंधार प्रांत का स्पिन बोलदक, जो दोनों देशों के बीच व्यापार और रणनीतिक रूप से बेहद अहम गेटवे है, बुधवार सुबह रणभूमि में तब्दील हो गया। (Pakistan Tension) अफगान तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि पाकिस्तान ने “बिना किसी उकसावे” के अफगान क्षेत्र पर तोपखाने और भारी हथियारों से हमला किया। इस हमले में 12 अफगान नागरिकों की मौत और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।
Also Read –Ravi Naik: गोवा केे पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक
मुजाहिद ने कहा कि अफगान सेना को मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। (Pakistan Tension) हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी ठिकानों पर जवाबी हमला किया और कई चौकियों पर कब्जा कर लिया।
- Advertisement -
तालिबान का दावा “कब्जे में आए पाकिस्तानी टैंक”
जैसे-जैसे लड़ाई तेज हुई, तालिबान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के कई टैंकों और हथियारों पर कब्जे का दावा किया। मुजाहिद के मुताबिक, “हमारे मुजाहिदीन ने पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों को ध्वस्त कर दिया, उनके हथियार और टैंक ज़ब्त कर लिए गए और कई हमलावर सैनिक मारे गए।”

अफगान सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, यह संघर्ष सुबह 3 बजे शुरू हुआ और कई घंटों तक जारी रहा। देर शाम तक स्पिन बोलदक गेट पूरी तरह अफगान सेना के नियंत्रण में आ गया।
वहीं, पाकिस्तान की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सेना ने तालिबान के 6 टैंकों को ध्वस्त करने का दावा किया है। (Pakistan Tension) हालांकि, स्वतंत्र रूप से इन दावों की पुष्टि नहीं हो पाई है। दोनों देशों के बीच यह इलाका पहले से ही तनाव का केंद्र रहा है। डूरंड लाइन जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान को अलग करती है दशकों से विवाद में रही है। अब एक बार फिर इस सीमा ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच रिश्तों में नई दरार डाल दी है।
जंग के साए में फंसे आम लोग
इस भीषण संघर्ष का सबसे बड़ा खामियाजा सीमा के पास बसे साधारण नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। कई परिवार अपने घर छोड़कर सुरक्षित इलाकों की ओर पलायन कर रहे हैं। इलाके में अस्पतालों में घायलों की लंबी कतारें हैं, जबकि बाजार और स्कूल पूरी तरह बंद हैं।
रात ढलने के साथ गोलीबारी भले थोड़ी धीमी हुई हो, लेकिन माहौल में डर और तनाव अब भी कायम है। दोनों देशों की सीमाओं पर बारूद की गंध और अविश्वास की दीवार एक बार फिर ऊंची होती दिख रही है। स्पिन बोलदक का यह ताजा संघर्ष सिर्फ एक सीमाई झड़प नहीं, बल्कि उस गहरी राजनीतिक दरार की याद दिलाता है जो दशकों से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रही है और जिसका अंत अब भी कहीं नजर नहीं आता।
