Elon Musk statement on Facebook: मंगलवार (5 मार्च 2024) की रात को अचानक से फेसबुक और इंस्टाग्राम ने काम करना बंद कर दिया। इस तकनीकी समस्या के कारण दुनियाभर के लाखों यूजर्स परेशान हो गए। इसी मौके का फायदा उठाते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को अपना निशाना बनाया।
Elon Musk statement on Facebook: एलन मस्क ने सही बात कही है।
यह पहली बार नहीं है जब फेसबुक अचानक से बंद हुआ है। (Elon Musk statement on Facebook) इससे पहले साल 2021 में भी 4 अक्टूबर को करीब 4 घंटे के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप पूरी तरह से ठप्प पड़ गई थी।
वहीं इस मामले पर मेटा के कम्यूनिकेशन डायरेक्टर की तरफ से भी बयान सामने आया है. उनका कहना है कि इस समस्या के सामने आने के बाद हमें लगातार शिकायतें मिल रही हैं. (Elon Musk statement on Facebook) मेटा ने बताया कि वो लोगों से लगातार मिल रही शिकायतों पर काम कर रहे हैं.
- Advertisement -
मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरंट कंपनी है. इस कंपनी के मालिक मार्क जुकरबग हैं. माना जा रहा है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साइबर अटैक हुआ है. इसी वजह से अचानक यूजर्स को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ रहा है.
मस्क का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे फेसबुक पर तंज के रूप में देख रहे हैं।