Divya Khossla: दिव्या खोसला कुमार हाल ही में अपने पति भूषण कुमार का सरनेम हटाने को लेकर सुर्खियों में थीं। इस वजह से रूमर्स भी फैले हुए थे कि एक्ट्रेस की शादी ठीक नहीं चल रही है और वे पति भूषण कुमार से अलग हो सकती हैं। (Divya Khossla) हालांकि दिव्या के पति भूषण कुमार ने सभी अटकलों का खारिज करते हुए बताया था कि दिव्या ने ज्योतिष के कहने पर उनका कुमार सरनेम हटाया था और उन्होने अपने सरनेम में एक और ‘s’ भी एड किया था।
इन सबके बीच दिव्या ने अब अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “माँ, तुम्हें याद कर रही हूँ।”


इस पोस्ट के साथ दिव्या ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी मां के बारे में लिखा है। उन्होंने लिखा कि उनकी मां उनकी सबसे अच्छी दोस्त थीं और वे हमेशा उनके साथ रहती थीं। (Divya Khossla) उन्होंने यह भी लिखा कि उनकी मां ने उन्हें जीवन में बहुत कुछ सिखाया है और वे हमेशा उनके लिए प्रेरणा रहेंगी।
दिव्या की इस पोस्ट को उनके फैंस और फॉलोअर्स पसंद कर रहे हैं और वे इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
- Advertisement -

Divya Khossla: सरनेम हटाने पर दिव्या और भूषण के तलाक के फैले थे रूमर्स
हाल ही में एक Redditor ने दिव्या खोसला के IG हैंडल का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. तस्वीर में एक्ट्रेस के नाम पर उनके पति भूषण का सरनेम नहीं था. हालांकि, अपनी शादी की शुरुआत से ही दिव्या गर्व से अपने पति का सरनेम फ्लॉन्ट करती रहीं हैं. वहीं सरनेम हटाने के बाद दिव्या के भूषण कुमार से तलाक की अटकलें और तेज हो गईं और कई लोगों को लगा कि शायद ये जोड़ी भी अलग हो रही है. पोस्ट शेयर करते हुए यूजर ने लिखा था, “दिव्या खोसला अब दिव्या खोसला कुमार क्यों नहीं हैं? क्या भूषण कुमार और दिव्या ले रहे हैं तलाक? हालांकि अब इन अफवाहों को कपल ने खारिज कर दिया है और सरनेम हटाने की वजह का भी खुलासा कर दिया गया है.

दिव्या ने 2005 में भूषण कुमार से थी शादी
बता दें कि दिव्या खोसला कुमार ने भूषण कुमार से शादी की है, जो टी-सीरीज़ को अगले स्तर पर ले गए।य दिव्या सिर्फ 21 साल की थीं जब 13 फरवरी 2005 को जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में उनकी शादी भूषण से हुई. (Divya Khossla) 2011 में, दिव्या और भूषण ने अपने पहले बच्चे रुहान का वेलकम किया था.