‘लापता लेडीज’ को किरण ने अपने बैनर किंडलिंग पिक्चर्स के बैनर तले बनाया है. ऐसे में एक जाहिर सा सवाल है कि जब आमिर का प्रोडक्शन हाउस है ही, तो फिर किरण ने खुद फिल्म क्यों प्रोड्यूस की? किरण ने अब इस सवाल का जवाब दिया है.
फिल्ममेकर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ आजकल काफी चर्चा में है इस फिल्म का ट्रेलर जनता को खूब पसंद आ रहा है और इसकी डिफरेंट कहानी दिलचस्प लग रही है. किरण इन दिनों जमकर फिल्म प्रमोट कर रही हैं. हाल ही में किरण, अपने पूर्व पति आमिर खान के साथ प्रमोशन पर नजर आई थीं, जो ‘लापता लेडीज’ के को-प्रोड्यूसर भी हैं.
किरण ने खुद ही डायरेक्शन के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूस भी की है. ‘लापता लेडीज’ को किरण ने अपने बैनर किंडलिंग पिक्चर्स के बैनर तले बनाया है. ऐसे में एक जाहिर सा सवाल है कि जब आमिर का प्रोडक्शन हाउस है ही, तो फिर किरण ने खुद फिल्म क्यों प्रोड्यूस की? किरण ने अब इस सवाल का जवाब दिया.
आमिर के होते हुए भी खुद प्रोड्यूसर क्यों बनीं किरण?
न्यूज 18 से एक इंटरेक्शन में किरण ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं आमिर से हर वो चीज बनाने की उम्मीद नहीं कर सकती, जो मैं बनाना चाहती हूं. आमिर एक पर्टिकुलर तरीके से काम करते हैं, जिसमें वो कुछ भी सिर्फ इसलिए नहीं करते कि सामने वाला उनका बेटा, बेटी, पत्नी या अपना भाई है… सबसे पहला आईडिया काम करना चाहिए . साथ ही, हमें उस बजट के अंदर काम करना होता है जो आईडिया को सपोर्ट करता है.’
किरण ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, ‘तो, बजट से आपका रिस्क जस्टिफाई होता है और आप कोई भी काम कर सकते हो जो आप करना चाहते हैं.’ किरण ने कई साल पहले अपना बैनर ‘किंडलिंग पिक्चर्स’ लॉन्च किया था. मगर ‘लापता लेडीज’ उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म है जिसे ये बैनर प्रोड्यूस कर रहा है.
अभी वेब सीरीज नहीं करना चाहते आमिर
किरण राव ने ये भी कहा कि वो वेब सीरीज का आईडिया भी एक्सप्लोर करना चाहती हैं, लेकिन आमिर अभी इसमें इंटरेस्टेड नहीं हैं. उन्होंने बताया, ‘आईडिया ये है कि मैं और एक्सप्लोर करना चाहती हूं, खासकर सीरीज को लेकर. आमिर इस समय ये बनाने में कुछ खास इंटरेस्टेड नहीं हैं. ये (किरण का प्रोडक्शन हाउस) एक क्रिएटिव लैब की तरह है. एक पॉइंट ऐसा आएगा जब मैं AKP (आमिर खान प्रोडक्शन्स) की तरफ वापिस जाऊंगी और पूछूंगी- ये एक प्रोजेक्ट है, क्या आप इसे प्रोड्यूस करना चाहेंगे?’
किरण ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि वो आमिर खान की कंपनी के साथ काम नहीं करना चाहतीं. मगर उनका अपना प्रोडक्शन उन्हें जो वो चाहें करने का स्पेस देता है.