Political news: सर्वे के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 335 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करने जा रहा है. बीजेपी अकेले दम पर 304 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. कई राज्यों में बीजेपी एक बार फिर क्लीन स्वीप करने जा रही है. हालांकि, एनडीए को इस बार 18 सीटों का नुकसान होने की उम्मीद है. इसका सीधा लाभ इंडिया ब्लॉक को मिलने जा रहा है. इंडिया ब्लॉक के खाते में 166 सीटें जा सकतीं हैं. अन्य को 42 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस 71 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस बार 19 सीटें ज्यादा जीत रही है. क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय समेत अन्य को बाकी 168 सीटें मिलने की संभावना है.
सी-वोटर ने यह सर्वे डेढ़ महीने में किया सर्वे
15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 तक किया है. सर्वे के लिए 543 सीटों से 1,49,092 सैंपल इकट्ठे किए हैं. हमने 35 हजार लोगों से सीधे बातचीत की है. अलग-अलग तरीके से डेढ़ लाख लोगों को सर्वे में शामिल किया है, उसके बाद हम सर्वे के नतीजे पर पहुंचे हैं. आज अगर लोकसभा चुनाव हुए तो किसको कितनी सीटें मिलेंगी? इस सर्वे में पिछले कुछ हफ्तों में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और गठबंधन गणित में आए बदलाव शामिल नहीं किए गए हैं
सर्वे के मुताबिक, दक्षिण के कई राज्यों में बीजेपी को एक भी सीट मिलते नहीं दिख रही है. यही हालात कांग्रेस की उत्तर के कई राज्यों में है. यानी उत्तर में बीजेपी और एनडीए अलायंस का दबदबा है तो साउथ के राज्यों में इंडिया ब्लॉक मजबूती के पैर जमा रहा है. जानिए सर्वे में कहां बीजेपी-कांग्रेस को बढ़त मिल रही है और कहां दोनों दलों को नुकसान होते देखा जा रहा है.
1.नॉर्थ-साउथ-ईस्ट-वेस्ट का क्या है गणित
- उत्तर के राज्यों में कुल 180 सीटें हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए उत्तर भारत में जबरदस्त बढ़त बना रहा है और 154 सीटें जीतते दिख रहा है. यहां इंडिया ब्लॉक को सिर्फ 25 और एक सीट अन्य को मिलते दिख रही है.
- एनडीए की पूर्वी राज्यों में भी पकड़ मजबूत है. यहां 153 सीटों में एनडीए 103 पर जीत हासिल करते देखा जा रहा है. इंडिया ब्लॉक को 38 और अन्य को 12 सीटें मिलते दिख रही हैं.
- इसी तरह पश्चिमी राज्यों में कुल 78 सीटे हैं और एनडीए यहां 51 सीटों पर जीत हासिल करते दिख रहा है. इंडिया ब्लॉक को 27 मिलते दिख रही हैं.
- दक्षिण भारत के राज्यों में इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टियां हावी हैं. यहां बीजेपी की पकड़ बहुत कमजोर दिख रही है. कुल 132 सीटों में से एनडीए सिर्फ 27 पर जीत हासिल करते दिख रहा है. इंडिया ब्लॉक की पार्टियों को 76 सीटें मिलते दिख रही हैं. 29 सीटों पर वो पार्टियां जीत हासिल कर रही हैं, जो ना इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं और ना एनडीए का
2. बीजेपी को कहां बढ़
- यूपी में कुल 80 सीटें हैं. बीजेपी अलायंस इस बार 72 सीटें ला रहा है. 2019 में उसे 64 सीटें मिली थीं. यानी एनडीए यूपी में 8 सीटें ज्यादा जीतते दिख रहा है.
- पश्चिम बंगाल में 42 सीटें हैं. एनडीए इस बार 19 सीटें जीतते दिख रही है. यहां एक सीट का फायदा मिलते दिख रहा है.
- छत्तीसगढ़ में कुल 11 सीटें हैं. एनडीए 10 सीटें हासिल करते देखा जा रहा है. उसे एक सीट का फायदा मिलते दिख रहा है.
- राजस्थान में कुल 25 सीटें हैं. बीजेपी इस बार सभी सीटें जीतते दिख रही है. पिछली बार भी एनडीए ने इतनी ही सीटें जीती थीं. लेकिन एक सीट एनडीए में शामिल हनुमान बेनीवाल की पार्टी के हिस्से में आई थी. इस बार बेनीवाल अलायंस में नहीं हैं.
- असम में कुल 14 सीटें हैं. एनडीए इस बार 12 सीटों पर जीत हासिल करते देखा जा रहा है. उसे तीन सीटों का फायदा होते दिख रहा