
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी के आरोप लगाए हैं। गुरुवार 18 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा, “जो कुछ भी मैं वोट चोरी पर कह रहा हूं, वो पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं। मेरे पास इसके सबूत भी हैं।” राहुल ने दावा किया कि वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम हटा दिए गए हैं। (Rahul Gandhi) राहुल गांधी ने कहा, “यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है। यह उस हद तक गंभीर मामला है कि युवाओं को चुनावों में हो रही धांधली के बारे में समझाया जाए और दिखाया जाए।”
Also Read –Uttarakhand Weather Updates: चमोली में बादल फटने से तबाही, 5 लोग लापता, राहत कार्य तेज
Rahul Gandhi: वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर राहुल का बयान:
राहुल ने कर्नाटका के अलंद निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि वहां 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की गई थी। “हमें यह नहीं पता कि 2023 के चुनाव में अलंद में कितने वोट हटाए गए, लेकिन जो 6018 वोटों की संख्या सामने आई, वो शायद इससे कहीं ज्यादा हो सकती है।” राहुल ने कहा, “वोट हटाने का मामला तब सामने आया जब एक बूथ लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था। उसने अपनी जांच की और पाया कि ये काम एक पड़ोसी ने किया था। (Rahul Gandhi) जब उस अधिकारी ने पड़ोसी से पूछा तो उन्होंने इनकार किया। न तो वो व्यक्ति, जिसने वोट हटाया था, और न ही वो व्यक्ति, जिसका वोट हटाया गया था, इस बारे में कुछ जानते थे। यह पूरी प्रक्रिया किसी और ताकत ने हाईजैक कर ली थी।” राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है, और इस बारे में उन्होंने संसद और चुनाव आयोग से सवाल उठाए।
- Advertisement -
वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए मोबाइल का किया गया गलत इस्तेमाल:
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कर्नाटका के अलंद क्षेत्र में वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए 6018 आवेदन दाखिल किए गए थे। राहुल ने कहा, “जो लोग ये आवेदन दाखिल करने का दावा कर रहे हैं, उन्होंने असल में कभी ऐसा किया ही नहीं। (Rahul Gandhi) इन आवेदन को सॉफ्टवेयर के जरिए ऑटोमैटिक दाखिल किया गया था। नाम हटाने के लिए कई राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया।”
मुख्य चुनाव आयुक्त पर राहुल का गंभीर आरोप:
राहुल गांधी ने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों की मदद कर रहे हैं जो वोट चोरी कर रहे हैं। (Rahul Gandhi) ये लोग भारतीय लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जब कोई छोटी सी गलती होती है तो उसे पकड़ लिया जाता है, लेकिन बड़े पैमाने पर हो रही धांधली पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।” राहुल ने चुनाव आयोग से अपील की कि वह इस मुद्दे की गंभीरता को समझे और जरूरी कदम उठाए, ताकि लोकतंत्र की रक्षा हो सके।