Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर जर्मनी की सिंगर कैसेंड्रा मे स्पिटमैन का राम भजन खूब वायरल हो रहा है.
कैसेंड्रा मे स्पिटमैन एक 21 वर्षीय जर्मन सिंगर हैं. (Ram Mandir Inauguration) वह आंखों से देख नहीं सकतीं. उन्हें बचपन से ही भारतीय संगीत से लगाव रहा है. उन्होंने हिंदी और संस्कृत में कई भजन गाए हैं.
कैसेंड्रा का गाना “राम आएंगे” इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में कैसेंड्रा ने भगवान राम की भक्ति और उनके आने की आस को बखूबी बयां किया है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने कैसेंड्रा के गाने पर खूब प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा कि इनमें भी राम बसते हैं. (Ram Mandir Inauguration) वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “जय श्री राम”. एक अन्य यूजर ने लिखा, “भगवान राम आप पर अपनी कृपा बनाए रहें.”
- Advertisement -
कैसेंड्रा के गाने ने लोगों के दिलों को छू लिया है. यह दिखाता है कि भगवान राम के भजनों की कोई सीमा नहीं होती है. ये भजन हर धर्म और संस्कृति के लोगों को पसंद आते हैं.
कैसेंड्रा मे स्पिटमैन का राम भजन अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए एक सकारात्मक संकेत है. यह दिखाता है कि दुनिया भर के लोग भगवान राम के प्रति अपना प्रेम और श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं.
Ram Mandir Inauguration: पीएम मोदी भी कर चुके तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जर्मन सिंगर कैसेंड्रा मे स्पिटमैन की अपने मन की बात कार्यक्रम में तारीफ कर चुके हैं. सितंबर 2023 में उन्होंने अपने कार्यक्रम में 21 साल की जर्मन सिंगर कैसेंड्रा का जिक्र किया था. वे आंखों से देख नहीं सकतीं. कैसेंड्रा ने पिछले दिनों ‘जगत जाना पालम’ और ‘शिव पंचाक्षर स्त्रोतम’ का गायन किया था. इसका जिक्र करते ही पीएम मोदी ने कैसेंड्रा ने की तारीफ की थी.
पीएम मोदी ने कैसेंड्रा द्वारा गाए गए इन गानों को अपने कार्यक्रम में जगह दी थी. उन्होंने कहा था, इतनी सुरीली आवाज… और हर शब्द भावनाओं को दर्शाता है. हम ईश्वर के प्रति उनके लगाव को भी महसूस कर सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह आवाज जर्मनी की एक बेटी की है.