
Ayodhya: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम अयोध्या पहुंच चुके हैं। जहां महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उनकाभव्य तरीके से स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। उनके साथ परिवार के लोग, मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट के मंत्री भी साथ रहे। (Ayodhya) प्रधानमंत्री सभी लोगों के साथ प्रभु श्रीराम के दरबार में माथा टेकेंगे। बता दे, एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत पारंपरिक रेड कार्पेट शैली में किया गया।
Also Read –48 घंटे बाद इंतजार खत्म! नेपाल के अंतरिम प्रधानमंत्री का नाम लगभग तय… लेकिन यहां फंसा है पेंच
Ayodhya: रामलला के दर्शन करने वाले दूसरे पीएम
डॉ. गुलाम दूसरे विदेशी प्रधानमंत्री हैं, जो अयोध्या आकर रामलला के दरबार में माथा टेक कर रहे हैं। (Ayodhya) जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पहले ही उनके स्वागत का कार्यक्रम जारी कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, डॉ. गुलाम रामलला के दरबार में करीब डेढ़ घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान वह रामलला और राजाराम का विधि-विधान से पूजन करेंगे। साथ ही मंदिर निर्माण कार्य की पूरी व्यवस्था और तैयारी देखेंगे।
Also Read –मणिपुर में PM मोदी के दौरे से पहले भयंकर बवाल! फाड़े पोस्टर, बैरिकेडिंग तोड़ लगाई आग, दहल उठा इलाका
- Advertisement -
भारत-मॉरीशस के रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं
भारत और मॉरीशस के संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं। राजनयिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से यह दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। (Ayodhya) कड़ी सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक बेहद ख़ास इंतजाम किए गए हैं और सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।