
US News: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में पुलिस ने सड़क पर एक सिख व्यक्ति को गोली मार दी जिसके बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. कहा जा रहा है कि वह सिख व्यक्ति सड़क के बीच हाथ में धारदार हथियार लेकर एक प्राचीन युद्धकला ‘गटका’ का प्रदर्शन कर रहा था. तभी पुलिस ने उस पर गोली चला दी. (US News) यह घटना जुलाई में हुई थी जिसका वीडियो हाल ही में लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग (LAPD) ने जारी किया.
पुलिस का कहना है कि 35 वर्षीय गुरप्रीत सिंह Crypto.com एरेना के पास बड़ी तलवार (माचेते) लहरा रहा था. और जब उसने पुलिस की बात नहीं मानी और उन पर ‘हमला करने की कोशिश’ की, तो उसे गोली मार दी गई. (US News) लेकिन पुलिस जिस हथियार को “माचेते” बता रही है, उसे “खंडा” कहा जा रहा है. यह एक दोधारी तलवार होती है, जिसका इस्तेमाल गटका प्रदर्शन में किया जाता है.
ये भी पढ़ें –Narendra Modi: पीएम मोदी को मिली जापानी गुड़िया का भारत कनेक्शन क्या है? कितना ही गिराओ फिर खड़ी हो जाती है
गटका एक पारंपरिक युद्धकला है, जिसकी जड़ें पंजाब से जुड़ी हैं. इसमें तलवार, भाले, ढाल और लाठी जैसे कई हथियारों का इस्तेमाल होता है. (US News) इसे आमतौर पर सिख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में दिखाया जाता है. हालांकि इस मामले में एक सवाल बनता है कि आखिर गुरप्रीत सिंह सड़क के बीच में गटका क्यों कर रहा था.
- Advertisement -
यह घटना 13 जुलाई की सुबह हुई. पुलिस को खबर मिली थी कि एक आदमी ओलंपिक बुलेवार्ड के पास एक व्यस्त चौराहे पर लगभग दो फुट लंबी तलवार लेकर लोगों को ‘डरा’ रहा है. LAPD द्वारा जारी बॉडीकैम वीडियो में दिखा कि सिख व्यक्ति सिर्फ बनियान, शॉर्ट्स और नीली पगड़ी पहने सड़क के बीच में तलवार घुमा रहा था.
ये भी पढ़ें –Donald Trump: US कोर्ट ने टैरिफ को बताया गैरकानूनी, भड़के डॉनाल्ड ट्रंप, बोले- ये देश को बर्बाद कर देगा
पुलिस का दावा है कि मौके पर पहुंचकर उसने बार-बार उसे तलवार छोड़ने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया. ABC7 की रिपोर्ट के अनुसार, गुरप्रीत ने तलवार से अपनी जीभ भी काट ली थी. (US News) पुलिस ने कहा अधिकारीयों ने सिंह को हथियार छोड़ने के लिए कई बार आदेश दिया, लेकिन उसने बात नहीं मानी.
रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद जब पुलिस आगे बढ़ी, तो उसने एक बोतल फेंकी और कार में बैठकर भागने लगा. पुलिस उसके पीछे गई, उसने गाड़ी तेज और लापरवाही से चलाई और कई गाड़ियों से टकराता गया. रास्ते में वह खिड़की से तलवार भी लहराता रहा. पुलिस का कहना है कि जब वह तलवार लेकर उन पर झपटा, तभी उन्होंने गोली चला दी. इसके बाद सिंह को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.