
Dhanashree Verma On Divorce: एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकीं हैं, जी हां! उन्होंने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग तलाक पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि धनश्री वर्मा ने आज तक युजवेंद्र चहल संग तलाक पर कभी भी खुलकर बात नहीं की थी, उन्होंने पहली बार युज़वेंद्र चहल संग तलाक पर बात की और कई खुलासे किए। (Dhanashree Verma On Divorce) धनश्री वर्मा ने इस पर भी अपना रिएक्शन दिया कि जब उन्होंने तलाक के दिन पर देखा कि युज़वेंद्र ने एक खास मैसेज वाला टी-शर्ट पहना तो, उन्हें पछतावा हुआ था कि वे इस शख्स के लिए आंसू बहा रहीं हैं। आइए बताते हैं कि धनश्री वर्मा ने क्या कहा है।
Also Read –Pawan Singh Bollywood Song: पवन सिंह को इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से हुआ इश्क, कहा – प्यार में हैं हम
Dhanashree Verma On Divorce: धनश्री वर्मा ने पहली बार तलाक पर की बात
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की राहें हमेशा के लिए अलग हो चुकीं हैं, दोनों 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे और 2025 में इनका तलाक हो गया। (Dhanashree Verma On Divorce) तलाक होने के इतने महीने बाद धनश्री वर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में तलाक के बारे में कई बाते कहीं हैं, उन्होंने बताया कि किस तरह तलाक के दिन उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।

बता दें कि जिस दिन धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की फाइनल प्रक्रिया थी, उस दिन युजवेंद्र चहल ने एक खास तरह की टी शर्ट पहनी हुई थी, युजवेंद्र चहल की टी शर्ट पर लिखा था – बी योर ओन शुगर डैडी। (Dhanashree Verma On Divorce) युजवेंद्र चहल की टी शर्ट पर लिखा ये लाइन देख हंगामा मच गया था, सभी को समझ में आ गया था कि युजवेंद्र चहल ने धनश्री के लिए ये लाइन लिखी है। वहीं अब इसी के बारे में बात करते हुए धनश्री ने अपना रिएक्शन दिया है, उन्होंने कहा, “मुझे याद है, मैं उस दिन कितना रो रही थी, बस रोए ही जा रही थी, वो (चहल) पहले कोर्ट से बाहर निकल गया था, मीडिया में उसकी बातें शुरू हो चुकी थी, और मैं अभी भी उससे अनजान थी, जब मैं बाहर आई और अपनी कार में बैठी तो मैंने देखा और शॉक्ड रह गई। इसने सच में ऐसा किया, ये ऐसा भी कर सकता है, बस उसी पल मैंने सोचा…बॉस अब बस सब खत्म। (Dhanashree Verma On Divorce) इट्स डन। मैं क्यों रोऊं, मुझे तो इस बात का भी बुरा लगने लगा कि मैं रो क्यों रही थी, मैं इसके लिए रो रही थी। कुछ कहना था तो WhatsApp कर देता, टी शर्ट क्यों पहनना था।”