
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ चल रही उच्चस्तरीय बैठक को अचानक बीच में ही रोक दिया और फिर रूस के प्रेसीडेंट व्लादिमीर पुतिन को फोन लगाया और लगभग 40 मिनट तक बातचीत की। (Donald Trump) इसकी जानकारी क्रेमलिन ने दी। पुतिन से बातचीत के दौरान ट्रंप ने अगली बैठक की रूपरेखा तैयार की और त्रिपक्षीय बैठक की योजना भी बनायी।
Donald Trump: जेलेंस्की और पुतिन की मुलाकात जल्द
अगस्त के अंतिम सप्ताह तक रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात संभव है। पहले दोनों की आमने-सामने बैठक होगी। (Donald Trump) इसके बाद यूएस प्रेसीडेंट की उपस्थिति में एक त्रिपक्षीय मीटिंग होगी। जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ मीटिंग के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की है। जल्द ही पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात होगी।
Also Read –Shraddha Kapoor New Movie Vittha: श्रद्धा कपूर की नई फिल्म का टाइटल विथा, जानिए कौन थी विथाबाई नारायणगांवकर, जिनकी है बॉयोपिक
दोनों की मुलाकात होने के बाद एक त्रिपक्षीय बैठक भी होगी। जिसमें दोनों देशों के राष्ट्रपति के साथ ही मैं भी उपस्थित रहूंगा। अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि पुतिन भी कुछ करना चाहते हैं। (Donald Trump) जब हम सभी मिलेंगे, तो मुझे पूरी उम्मीद है कि वाकई में कुछ सकारात्मक कदम देखने को मिलेंगा। बैठक के बाद हम इसकी रूपरेखा तैयार कर लेंगे।
यूक्रेन की सुरक्षा अमेरिका और यूरोपीय देशों पर निर्भरः जेलेंस्की
अमेरिकी प्रेसीडेंट के साथ बैठक करने के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप के साथ हमारी बातचीत अच्छी रही, लेकिन अभी सबसे अच्छा होना बाकी है। हम सभी ने संवेदनशील मुद्दों पर बात की। (Donald Trump) जिसमें सबसे पहला सुरक्षा गारंटी का था। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा अमेरिका और यूरोपीय देशों पर है। त्रिपक्षीय बैठक के दौरान सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति इस बैठक को आयोजित करने का प्रयास करेंगे।
- Advertisement -
Also Read –Mumbai Heavy Rain: मुंबई में बारिश का कहर! महाराष्ट्र में अब तक 7 लोगों की मौत, सड़कों पर बहने लगीं नदियां, रेड अलर्ट जारी
जंग पर फैसला दो हफ्तों में हो जाएगा- ट्रंप
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी रहेगी या शांति हो जाएगी। इस निर्णय अगले दो हफ्तों में हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जंग समाप्त करने के लिए सीजफायर की आवश्यकता नहीं है। सीजफायर केवल अस्थायी समाधान है और हम दीर्घकालिक शांति समझौते पर विचार कर रहे हैं। मेरी सबसे पहली प्राथमिकता लोगों को बचाना है। उम्मीद है कि त्रिपक्षीय बैठक से जरूर कुछ सकारात्मक होगा।