
Bigg boss 19 Winner: बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होने वाला है, सारी तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं, दर्शकों के बीच अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है, दर्शक बिग बॉस 19 के ग्रैंड प्रीमियर का इंतजार कर रहें हैं, सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि बिग बॉस 19 में इस बार कौन-कौन आने वाला है, अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं, (Bigg Boss 19 Winner) वहीं अब बिग बॉस 19 से जुड़ी एक और दिलचस्प बात बताएं तो सोशल मीडिया पर अभी से ही कयास लगने लगा है कि कौन विनर बनेगा, आइए बताते हैं कि किसके नाम की इतनी अधिक चर्चा हो रही।
Also Read –The Bengal Files Trailer Out: हिंदू-मुस्लिम एक नहीं है, द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर जारी, भड़के लोग
Bigg Boss 19 Winner: कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर
बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने जा रहें कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम कंफर्म हो चुके हैं, वहीं सलमान खान ने बिग बॉस 19 का नया प्रोमो जारी करते हुए बताया कि दो कंटेस्टेंट्स में से किसी एक कंटेस्टेंट को दर्शक खुद वोटों के जरिए चुन सकेंगे, जी हां! मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा में से किसी एक को वोटों के जरिए दर्शक चुन सकते हैं, वहीं जिस तरह से मृदुल तिवारी को लेकर दर्शकों में क्रेज बना हुआ है, उसे देख यही लग रहा है कि मृदुल तिवारी ही वोटिंग के मामले में जीतने वाले हैं।
मृदुल तिवारी सिर्फ वोटिंग के मामले में ही नहीं, बल्कि यदि वे बिग बॉस का हिस्सा बनते हैं तो वे बिग बी 19 का विनर भी बन सकते हैं, क्योंकि उनके फैंस ने तो उन्हें अभी से ही विनर घोषित कर दिया है, (Bigg Boss 19 Winner) सोशल मीडिया पर मृदुल तिवारी के सपोर्ट में जिस तरह से फैंस पागल हुए दिख रहें हैं, उसे देख अभी से ही कहा जा रहा है कि मृदुल तिवारी ही बिग बॉस 19 का विनर बनेंगे।
Also Read –Trump-Putin Meeting: नोबेल की चाहत में ट्रंप ने दी पुतिन को धमकी! कहा- अलास्का में वार्ता सफल नहीं हुई तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
मृदुल तिवारी के बिग बॉस 19 जीतने की चर्चा इस वजह से भी हो रही है क्योंकि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर से लेकर जाने माने यूट्यूबर तक सभी मृदुल तिवारी को सपोर्ट कर रहें हैं, सोशल मीडिया पर मृदुल तिवारी के लिए वोट मांगे जा रहें हैं, इस लिस्ट में एल्विश यादव का नाम भी शामिल है, जी हां! (Bigg boss 19 Winner) एल्विश यादव ने अपनी आर्मी से कहा है कि वे सब मृदुल तिवारी को ही सपोर्ट करें और आप जानते हैं कि एल्विश यादव की कितनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, एल्विश यादव ही नहीं, अरमान मलिक, लखन जैसे नामी यूट्यूबर ने भी मृदुल तिवारी को ही सपोर्ट किया है, जिससे साफ है कि मृदुल तिवारी यदि बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेंगे तो उन्हें तगड़ा सपोर्ट मिलेगा और वे बिग बॉस 19 का विनर भी बन सकते है।