
Asim Munir US Visit India Nuclear Threat: पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बार अमेरिका दौर पर हैं। असीम मुनीर अमेरिका की धरती से भारत को ललकार रहे हैं। पाक फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि यदि आने वाले समय में भारत के साथ संघर्ष में उनके देश पर खतरा हुआ तो वह पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे। (Asim Munir US Visit India Nuclear Threat) मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्मी चीफ असीम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान परमाणु संपन्न देश है और अगर हमारे अस्तित्व पर खतरा होता है या फिर हम डूब रहे हैं तो फिर आधी दुनिया को अपने साथ ले जायेंगे।
Asim Munir US Visit India Nuclear Threat: डिनर कार्यक्रम में दी यह धमकी
पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर की यह टिप्पणी बेहद सनसनीखेज है। असीम की यह टिप्पणी इसलिए भी असाधारण है क्योंकि वह अमेरिका की धरती पर खड़े होकर किसी तीसरे देश को परमाणु युद्ध की चेतावनी दे रहे हैं। (Asim Munir US Visit India Nuclear Threat) असीम के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने टाम्पा स्थित ग्रैंड हयात होटल में पाकिस्तान मूल के कारोबारी अदनान असद की ओर से दिये गये डिनर कार्यक्रम में यह धमकी दी। इस कार्यक्रम में लगभग 120 पाकिस्तानी डायस्पोरा के सदस्य उपस्थित थे।
Also Read –muslim countries: गाजा पर होगा इजरायल का पूरी तरह कब्जा! नेतन्याहू ने दी चढ़ाई करने की मंजूरी, दुनिया भर के मुस्लिम आए सड़कों पर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिनर कार्यक्रम में आर्मी चीफ असीम मुनीर ने सिंधु जल समझौते पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारत के इसे स्थगित करने के निर्णय से करीब 25 करोड़ लोग भुखमरी के शिकार हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान भारत के बांध बनाने का ही इंतजार कर रहा है और जब ऐसा होगा। (Asim Munir US Visit India Nuclear Threat) तब दस मिसाइलें दाग कर उसे नष्ट कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में असीम मुनीर ने बेहद तल्ख रवैया अख्तियार करते हुए कहा कि सिंधु नदी भारत की पारिवारिक संपत्ति नहीं है और पाकिस्तान के पास मिसाइलों की भी कमी नहीं है।
Also Read –Lucknow News: रेप पीड़िता 14 वर्षीय नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, जेल में बंद है आरोपी
पाक आर्मी चीफ की भारत को लेकर दी गयी यह गीदड़भभकी तब सामने आयी है जब भारतीय नेतृत्व ने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के न्यूक्लियर ब्लैकमेल को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। (Asim Munir US Visit India Nuclear Threat) इसके साथ ही अगर पाकिस्तान से आतंकवादी हमले होते हैं तो फिर जवाब भी दिया जाएगा।
- Advertisement -
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असीम मुनीर के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी। लेकिन कार्यक्रम में शिरकत करने वाले कई लोगों ने कहा कि पाक आर्मी चीफ ने अस्तित्व पर खतरा आने पर परमाणु युद्ध की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर अमेरिका की मध्य कमान के निवर्तमान कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला के रिटायरमेंट समारोह में शामिल होने के लिए फ्लोरिडा पहुंचे हैं।