Pakistan US Relations: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। वहीं पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम अमेरिका दौरे पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। दो माह के अंदर दूसरी बार असीम मुनीर का अमेरिका दौरा सुर्खियों में है। असीम मुनीर के अमेरिका की यात्रा ने भारत की टेंशन भी बढ़ा रखी है। माना यह जा रहा है कि पाक आर्मी चीफ का अमेरिका दौरा यह साबित कर रहा है कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच संबंधों में सुधार हो रहा है।
Pakistan US Relations: क्यों अमेरिका जा रहे पाक आर्मी चीफ
पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर अमेरिकी सेना के जनरल और यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड के कमांडर माइकल कुरिला के फेयरवेल में शामिल होने के लिए अमेरिका जा रहे हैं। (Pakistan US Relations) माइकल कुरिला से पहले भी पाकिस्तान के संबंध काफी बेहतर हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद से निपटने में बेहतरीन सहयोगी बताया था।
Also Read –Bigg Boss 19 Contestants: इंतजार हुआ खत्म, सामने आई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट
यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड के कमांडर माइकल कुरिला मिडिल ईस्ट में अमेरीकी सेना का नेतृत्व करने वाले अफसर थे जोकि अब सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अमेरिकी इंटेलिजेंस की मदद से आईएसआईएस के आतंकवादी को पकड़ने के लिए पाकिस्तान की काफी सराहना की थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ पहले भी कर चुके हैं लंच
पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर इससे पहले भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अमेरिका में लंच कर चुके हैं। लंच के साथ ही ट्रंप ने मुनीर के साथ दो घंटे बातचीत भी की थी। (Pakistan US Relations) व्हाइट हाउस की तरफ से असीम मुनीर के अमेरिका दौरे पर कहा गया था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने मुनीर को अमेरिका इसलिए बुलाया था क्योंकि उन्होंने ट्रंप को भारत-पाक सीजफायर के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने का समर्थन किया था।
- Advertisement -
Also Read –Horrific helicopter crash in Ghana: घाना में हुआ अब तक का सबसे बड़ा सैन्य हादसा! हेलीकॉप्टर क्रैश में रक्षा और पर्यावरण मंत्री समेत 8 लोगों की मौत
अमेरिका ने भारत पर लगाया टैरिफ
एक साक्षात्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत सबसे अधिक शुल्क लगाने वाला देश है। अमेरिका भारत के साथ कम कारोबार करता हैं क्योंकि वह बेहद अधिक शुल्क लगाता है। भारत बेहतर कारोबारी साझेदार देश नहीं है। इसलिए भारत पर 25 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है।