
1 August Movie Release: जुलाई महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही शानदार रहा, जी हां! जुलाई महीने में कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रहीं हैं। (1 August Movie Release) जुलाई के बाद अगस्त महीना भी मूवी लवर्स के लिए जबरदस्त है, 1 अगस्त को ही बड़े पर्दे पर जबरदस्त धमाका होने वाला है, बता दें कि 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वालीं हैं, जिस वजह से बॉक्स ऑफिस पर कंपटीशन बहुत ही तगड़ा होने वाला है, आइए बताते हैं कि 1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर कौन सी दो फिल्में रिलीज हो रहीं हैं, और दोनों में कौन बाजी मार सकता है।
1 August Movie Release: 1 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्में
1 अगस्त का दिन फिल्म लवर्स के लिए शानदार होने वाला है, क्योंकि इस दिन साल की दो मच अवेटेड फिल्म रिलीज हो रहीं हैं, जी हां! पहली सन ऑफ सरदार 2 और दूसरी धड़क 2, इन दोनों ही फिल्मों को लेकर ऑडियंस के बीच क्रेज बना हुआ है, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कंपटीशन बहुत बढ़ गया है, दर्शकों की नजरें इसी पर टिकी हुई हैं कि 1 अगस्त को सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 में कौन सी फिल्म तहलका मचाने वाली है।
Also Read –Hari Hara Veera Mallu 2: क्या हरी हर वीरा मल्लू का बनेगा सीक्वल ? जानिए क्या कहा पवन कल्याण ने
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की लंबे समय से चर्चा हो रही है, ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सैयारा की धुआंधार कमाई की वजह से सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट आगे खिसका दी गई, अब ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। (1 August Movie Release) सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ ही रवि किशन, दीपक डोबरियाल, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, मुकुल देव, संजय मिश्रा, शरत सक्सेना और अश्विनी कलसेकर जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। (1 August Movie Release) सन ऑफ सरदार 2 मूवी को लेकर अच्छा खासा क्रेज बना हुआ है, जहां तक है ये फिल्म ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कलेक्शन कर सकती है, आंकड़ों को देखें तो सन ऑफ सरदार 2 पहले दिन 10-12 करोड़ रुपए कमा लेगी।
Also Read –Bihar Journalist Pension: बिहार में पत्रकारों को ₹15,000 प्रतिमाह पेंशन, यूपी में योगी के फैसले का इंतजार
धड़क 2
धड़क 2 फिल्म को लेकर भी जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, धड़क 2 साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म धड़क का सीक्वल है। धड़क 2 की कहानी जात पात पर आधारित है। (1 August Movie Release) इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाईं देंगे, पर्दे पर दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक बहुत अधिक उत्साहित हैं। धड़क 2 फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है, जिस तरह का क्रेज धड़क 2 को लेकर देखने को मिल रहा है, उसके अनुसार ये फिल्म ओपनिंग डे पर 5-7 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है।