Dhaka air force Plane Crash: राजधानी ढाका में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जब बांग्लादेश एयरफोर्स का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट तकनीकी खराबी के चलते नियंत्रण खो बैठा और एक कॉलेज की इमारत पर जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी और कॉलेज परिसर में चीख-पुकार गूंजने लगी।
READ ALSO: Saiyaara Movie: सैयारा मूवी का वीडियो हुआ ऑनलाइन लीक, दर्शकों के अंदर दिखा एक अलग क्रेज देखें
काले धुएं में घिरा कैंपस, अफरातफरी का मंजर
हादसा सुबह लगभग 10:45 बजे हुआ, जब बांग्लादेश एयरफोर्स का एक प्रशिक्षण विमान रुटीन उड़ान पर था। बताया जा रहा है कि टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने विमान को सुरक्षित लैंड कराने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण पूरी तरह खोने के बाद वह शहर के एक घनी आबादी वाले इलाके में स्थित मिर्पुर के एक कॉलेज की इमारत से टकरा गया।
- Advertisement -
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान गिरने से पहले हवा में दो-तीन बार असामान्य तरीके से चक्कर लगाता देखा गया। फिर अचानक तेज धमाके के साथ कॉलेज की ऊपरी मंजिल पर आकर गिरा। हादसे के बाद इमारत के एक हिस्से में आग लग गई और धुआं चारों तरफ फैल गया।
READALSO: King Movie Update: King Movie के सेट पर लगी Shahrukh Khan को चोट, क्या फिल्म की रिलीज में होगी देरी
फायर ब्रिगेड, पुलिस और बचाव दल मौके पर तुरंत पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में कॉलेज के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कम से कम 6 अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बांग्लादेश एयरफोर्स की ओर से जारी प्राथमिक बयान में कहा गया है कि ट्रेनर विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है। पायलट को मामूली चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। घटना के बाद कॉलेज में पढ़ाई-लिखाई को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है और छात्रों के अभिभावकों में भी भारी चिंता देखी जा रही है। इलाके को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया है।