
Donald Trump will Visit Pakistan: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही पाकिस्तान अपनी राजनीतिक रणनीति बदल रहा है। चीन के साथ बेहतर संबंध बनाने के बाद अब पाकिस्तान की नजर अमेरिका को साधने की है। (Donald Trump will Visit Pakistan) बीते कुछ समय पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर अमेरिका के दौरे पर गये थे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात भी की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मुनीर का डिनर का काफी चर्चा में रहा था।
इस बीच अब यह खबर मिल रही है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान दौरे पर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सितंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पाकिस्तान का दौरा करेंगे। (Donald Trump will Visit Pakistan) ट्रंप के पाक दौरे की खबर मिलते ही सियासी हलचल मची हुई है। इस बीच खबर यह भी मिल रही है कि ट्रंप के पाकिस्तान आने का दावा गलत है क्योंकि 17 से 19 सितंबर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का शेड्यूल ब्रिटेन के राजकीय दौरे का है।
Also Read –Shubhanshu Shukla: इमोशनल कर देंगी शुभांशु शुक्ला की ये तस्वीरें, पत्नि को गले लगाकर छलके आंसू, देखें PHOTOS
Donald Trump will Visit Pakistan: मुनीर का व्हाइट हाउस में हुआ था दमदार स्वागत
बीते दिनों पाकिस्तान सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर अमेरिका गये थे। जहां व्हाइट हाउस में उनका भव्य स्वागत किया गया था। (Donald Trump will Visit Pakistan) मुनीर के इस दौरे के बाद से ही अमेरिका और पाकिस्तान के संबंध मजबूत होने की खबरें मिल रही हैं। मुनीर के बाद अब ट्रंप के पाकिस्तान आने से ऐसी खबरों को बल भी मिल रहा है। कहा जा रहा है कि अमेरिका के प्रेसीडेंट सितंबर में इस्लामाबाद पहुंचेंगे। हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर अनभिज्ञता जतायी है। साथ ही कहा कि व्हाइट हाउस की ओर से भी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गयी है।
Also Read –ICC Punished England On Lord’s Test: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बावजूद जुर्माना और WTC रैंकिंग में गिरावट!
दो दशकों से पाक नहीं गया कोई अमेरिकी राष्ट्रपति
अगर सितंबर माह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस्लामाबाद पहुंचते हैं तो यह बेहद ऐतिहासिक ही होगा। क्योंकि बीते लगभग 19 साल से कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान दौरे पर नहीं पहुंचा। (Donald Trump will Visit Pakistan) आखिरी बार साल 2006 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पाकिस्तान गए थे। इससे पहले 2000 में बिल क्लिंटन पाकिस्तान पहुंचे थे। हालांकि वह कुछ घंटे पर पाकिस्तान में रूके थे।
- Advertisement -
भारत-पाकिस्तान तनाव पर ट्रंप का दांव
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गये थे। (Donald Trump will Visit Pakistan) हालांकि बाद में दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया था कि उनके चलते ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ था।