
Lucknow News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ की एमपी-एमएलए विशेष अदालत में पेश हुए। वह दोपहर करीब 1:30 बजे एसीजेएम-III कोर्ट में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। सरेंडर के पांच मिनट बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। (Lucknow News) कोर्ट ने राहुल गांधी को 20-20 हजार रुपये के दो निजी मुचलकों पर जमानत प्रदान की है। इस दौरान राहुल गांधी शांत और गंभीर मुद्रा में कोर्ट की कार्यवाही का पालन करते रहे। (Lucknow News) उनके साथ कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहे। उनकी पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। अदालत के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, वहीं अंदर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आए।
Also Read –Varun Dhawan Film: वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की रिलीज डेट अनाउंस, देखें पोस्टर भी
राहुल गांधी की कोर्ट में पेशी को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे थे। पार्टी के सैकड़ों समर्थक अदालत के बाहर इकट्ठा हुए और ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। (Lucknow News) कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे और पोस्टर लिए नजर आए। कोर्ट के बाहर माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंगा हुआ था। यह पेशी सेना को लेकर कथित विवादित टिप्पणी के एक मामले में हुई, जिसमें राहुल गांधी को कई बार समन भेजे जाने के बाद यह पहली उपस्थिति दर्ज कराई गई। इससे पहले वह पांच बार सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे, जिसके चलते वादी पक्ष ने उनके खिलाफ नाराजगी जताई थी। पेशी के दौरान राहुल गांधी के साथ कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अधिवक्ता भी मौजूद है।
Also Read –Coolie Trailer: रजनीकांत की कुली का ट्रेलर कब होगा रिलीज, नोट कर लें डेट
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लखनऊ की एमपी-एमएलए विशेष अदालत में सरेंडर किया। सेना पर कथित विवादित टिप्पणी के एक मामले में उन्होंने यह कानूनी प्रक्रिया अपनाई। (Lucknow News) सरेंडर के पांच मिनट बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। राहुल गांधी दोपहर करीब 1:45 बजे लखनऊ स्थित एसीजेएम-III एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे। कोर्ट में उनकी पेशी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अदालत के अंदर सरेंडर की औपचारिकता पूरी करने के बाद उनके वकील ने तत्काल जमानत याचिका दाखिल की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। कोर्ट ने राहुल गांधी को 20-20 हजार रुपये के दो निजी मुचलकों पर जमानत प्रदान की है। इस दौरान राहुल गांधी शांत और गंभीर मुद्रा में कोर्ट की कार्यवाही का पालन करते रहे। उनके साथ कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहे।