
Ramayana Movie: साल 2026 की मच अवेटेड फिल्म रामायण अभी से ही सुर्खियां बटोरने लगी है। रामायण फिल्म का टीजर जब से सामने आया है, तभी से सोशल मीडिया और दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर बातें होने लगी है। (Ramayana Movie) रामायण मूवी के हर एक किरदार की चर्चा हो रही है, जहां दर्शक नितेश तिवारी की इस फिल्म को लेकर बहुत अधिक उत्साहित हैं, वहीं कुछ दर्शक अभी से ही इस फिल्म को क्रिटिसाइज करने लगे हैं, इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जी हां! सोशल मीडिया पर बातें फैली हुई है कि सनी देओल को रामायण के मेकर्स ने धोखा दिया है, आइए जानते हैं कि ऐसी चर्चा क्यों हो रही है।
Ramayana Movie: सनी देओल को क्या रामायण के मेकर्स ने दिया धोखा
रामायण मूवी में नितेश तिवारी ने एक से एक शानदार एक्टर्स को कास्ट किया है, जहां रणबीर कपूर फिल्म में राम का किरदार निभा रहें हैं, वहीं यश रावण बनें हुए हैं, साई पल्लवी मां सीता का किरदार निभा रहीं हैं, जबकि अरुण गोविल राजा दशरथ के रोल में हैं। (Ramayana Movie) रामायण में अभिनेता सनी देओल हनुमान का किरदार निभा रहें हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सभी कलाकारों ने मेकर्स से मोटी रकम वसूली है। इसके साथ ही यह भी खबरें आ रहीं हैं कि कौन से एक्टर का रोल फिल्म में कितने मिनट का होगा।
Also Read –Dheeraj Kumar Death: धीरज कुमार कौन थे और कितने अमीर थे, जिनके देहांत से मनोरंजन जगत में छाया शोक
कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि यश का रामायण पार्ट वन में सिर्फ़ 15 मिनट का रोल होगा, वहीं अब यह भी बात सामने आ रही है कि ठीक हनुमान के किरदार यानी कि सनी देओल के किरदार के साथ भी ऐसा होगा। जी हां! सनी देओल का भी किरदार पार्ट वन में सिर्फ़ 15 मिनट का होगा। (Ramayana Movie) जब से सनी देओल के किरदार को लेकर यह बात सामने आई है, कुछ फैंस मान बैठे हैं कि सनी देओल का सीन मेकर्स द्वारा कट कर दिया गया, वहीं कुछ तो यह भी कह रहें हैं मेकर्स ने सनी देओल को धोखा दे दिया है, उन्होंने सनी देओल के किरदार को सिर्फ 15 मिनट के लिए ही रखा है, इसी तरह की तमाम बातें हो रहीं हैं।
Also Read –Saiyaara Collection: सैयारा ने वॉर 2 को किया पीछे. जानिए बॉक्स ऑफिस पर कितना करेगी कलेक्शन
वहीं अब हम यदि आपको बताएं कि सनी देओल का किरदार रामायण के पहले पार्ट में 15 ही मिनटों का क्यों है तो दरअसल रामायण के पहले पार्ट में हनुमान का किरदार उतना अधिक नहीं है, सिर्फ 15 मिनटों के लिए ही हनुमान का किरदार है, उनकी मौजूदगी रामायण के दूसरे पार्ट में अधिक देखने को मिलेगी, इस वजह से दर्शकों को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दूसरे पार्ट से हनुमान जी की जर्नी शुरू होती है।