S Jaishankar security breach: लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में चूक का मुद्दा ब्रिटिश पार्लियामेंट में भी गूंजा. ब्रिटेन की विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में इस मामले को उठाया और इसे ‘खालिस्तानी गुंडों’ द्वारा किया गया हमला करार दिया. ब्लैकमैन ने ब्रिटिश संसद में इस घटना को ‘लोकतंत्र का अपमान’ बताया. उन्होंने मांग की गृह सचिव यवेट कूपर इस मामले में बयान दें.
ब्लैकमैन ने कहा, ‘कल भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पर उस समय हमला हुआ, जब वो एक सार्वजनिक जगह पर भारतीय लोगों को संबोधित करने के बाद निकल रहे थे. उन पर खालिस्तानी गुंडों ने हमला किया. यह जिनेवा कन्वेंशन के खिलाफ है. ऐसा लगता है कि पुलिस और सुरक्षा बल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहे. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा दोबारा ना हो.’

S Jaishankar security breach: यह पूरी तरह अस्वीकार्य: ब्रिटिश सरकार
विपक्षी सांसद के जवाब में सरकार की ओर हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता लूसी पॉवेल ने चिंता जताई. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि भारतीय संसद के सदस्य पर लंदन में हमला हुआ. (S Jaishankar security breach)यह पूरी तरह अस्वीकार्य है और हम अपने देश में आने वाले नेताओं के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं चाहते हैं.’ ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) की ओर से भी इसकी निंदा की गई थी, जिसमें कहा गया, ‘सार्वजनिक कार्यक्रमों को डराने, धमकाने या बाधित करने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है.’
MEA ने ब्रिटिश राजदूत को किया तलब
भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने एस जयशंकर के साथ लंदन में हुई घटना की निंदा की. एमईए ने ब्रिटेन की डिप्टी हाई कमिश्नर क्रिस्टीना स्कॉट को तलब कर विरोध दर्ज कराया और ब्रिटिश सरकार से अपने राजनयिक दायित्वों को पूरा करने की भी अपील की.
- Advertisement -

लंदन में एस जयशंकर के साथ क्या हुआ?
विदेश मंत्री एस जयशंकर जब चैथम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, इस दौरान हाउस के बाहर भारी संख्या में खालिस्तान समर्थक मौजूद थे और उन्होंने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. (S Jaishankar security breach) इस दौरान एक शख्स ने एस जयशंकर की गाड़ी रोकने की भी कोशिश की, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.