Singer Kalpana News: साउथ की फेमस प्लेबैक सिंगर और और डबिंग आर्टिस्ट कल्पना राघवेंद्र ने कथित तौर पर 2 मार्च को अपने निज़ामपेट घर पर सुसाइड करने की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने नींद की गोलियाँ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. जब उन्होंन दो दिन तक अपने घर का दरवाजा नहीं खोला तो सिक्योरिटी गार्ज ने पड़ोसियों को इसकी खबर की जिसके बाद पुलिस को इंफॉर्म किया गया.
बाद में सिंगर को बेहोशी की हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया था. (Singer Kalpana News) उन्हें फिर निज़ामपेट के एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल कल्पना वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. सिंगर ने सुसाइड की कोशिश क्यों की फिलहाल वजह का पता नहीं चल पाया है.

Singer Kalpana News: पुलिस ने कल्पना राघवेंद्र के पति से कर रही पूछताछ
इस घटना के बाद कल्पना के पति प्रसाद शहर पहुंचे. वहीं पुलिस अधिकारी कल्पना के पति से पूछताछ कर रहे हैं. (Singer Kalpana News) कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, श्रीकृष्ण, सुनीता, गीता माधुरी और करुण्या सहित कई मशहूर हस्तियों ने सिंगर का हालचाल जानने के लिए उनसे मुलाकात की.
फेमस प्लेबैक सिंगर टी.एस. राघवेंद्र की बेटी हैं कल्पना
कल्पना फेमस प्लेबैक सिंगर टी.एस. राघवेंद्र की बेटी हैं. 2010 में स्टार सिंगर मलयालम में खिताब जीतने के बाद कल्पना को पॉपुलैरिटी मिली थी. अपनी जीत के बाद, उन्होंने इलैयाराजा और ए.आर.रहमान सहित कई बड़े कंपोजर के साथ काम किया है. एक संगीत परिवार में पली-बढ़ी कलपना ने अपना सिंगिंग करियर महज पांच साल की उम्र में शुरू किया था. (Singer Kalpana News) अपने लंबे करियर में, कल्पना ने कई भाषाओं में 1,500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं. अपने संगीत के अलावा, उन्होंने कमल हासन स्टारर फिल्म पुन्नगई मन्नन में एक छोटा सा रोल भी प्ले किया था.
- Advertisement -

बिग बॉस तेलुगु सीज़न 1 में भी हिस्सा ले चुकी हैं कल्पना
कल्पना ने जूनियर एनटीआर द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस तेलुगु सीज़न 1 में भी हिस्सा लिया था. उनके कुछ हालिया हिट गानों में ए.आर. रहमान की ममनन से “कोडी परकुरा कालम” और केशव चंद्र रामावथ से “तेलंगाना तेजम” शामिल हैं, वह कई सिंगिंग रियलिटी शो में जज भी रह चुकी हैं.
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
केपीएचबी पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि सिंगर ने नींद की गोलियां लीं और उनके होश में आने पर ही ज्यादा जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी हालत अब “खतरे से बाहर” है.