Veena Malik Birthday: पाकिस्तानी एक्टेस वीना मलिक विवादों का दूसरा नाम है. वीना अक्सर किसी न किसी कारण से खबरों में रहती हैं. वीना ने बिग बॉस 4 में हिस्सा लिया था. (Veena Malik Birthday) वीना ने अपनी ग्लैमरस फोटोशूट की वजह खूब लाइमलाइट बटोरी थी. वीना अपनी शादी और तलाक को लेकर भी काफी खबरों में रही थीं. वीना कई बार विवादों में भी रह चुकी हैं. उन्होंने एक बार तो बिना कपड़ों के फोटोशूट भी करवाया था.
Veena Malik Birthday: फोटोशूट को लेकर हुआ था बवाल
वीना ने FHM मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था. इस वजह से उनकी फैमिली ने उनसे रिश्ता खत्म कर लिया था. वहीं मैग्जीन का कहना था कि वीना ने खुद इसके लिए पोज किया था. (Veena Malik Birthday) वहीं वीना ने कहा था कि इन फोटोज के लिए फोटोशॉप का सहारा लिया गया. इसीलिए वीना ने मैग्जीन पर केस भी किया था.

फोटोज हुई थीं लीक
इसके अलावा वीना तब चर्चा में आई थीं जब उनकी फिल्म Mumbai 125KM 3D के डायरेक्टर हेमंत मधुकर संग इंटीमेट फोटोज लीक हो गई थीं. फोटोज में वो नशे में नजर आई थीं. (Veena Malik Birthday) इसके अलावा वीना मलिक तब भी विवादों में रही थीं जब उन्होंने एंटी इंडिया ट्वीट किया था. वीना मलिक ने विंग कमांडर अभिनंदन का मजाक उड़ाने की भी कोशिश की थी.

5 साल चली थी वीना मलिक की शादी
बता दें कि वीना ने दिसंबर 2013 में दुबई बेस्ड बिजनेसमैन असद खटक से शादी की. ये शादी 2018 तक चली. वीना ने असद से तलाक ले लिया. इस शादी से वीना को 2014 में एक बेटा अवराम हुआ. एक साल बाद वीना ने 2015 एक बेटी अमाल को जन्म दिया.
- Advertisement -
वीना और असद को पाकिस्तान की कोर्ट ने 26 साल की सजा सुनाई थी. टीवी पर ईशनिंदा वाले शो को टेलीकास्ट कर देने पर उन पर आरोप लगा दिए थे. उन पर ये भी आरोप लगाया गया था कि उस शो में वीना मलिक और असद ने झूठी शादी की थी.