Aravind Srinivas: भारतीय मूल के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने दिग्गज अरबपति कारोबारी और अमेरिकी सरकार में सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व कर रहे एलन मस्क को चुनौती दी है। (Aravind Srinivas) अरविंद श्रीनिवास ने अमेरिकी सरकार के USAID की फंडिंग रोकने के मुद्दे पर मस्क को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मस्क उन्हें रोक सकते हैं तो रोककर दिखाएं।

पर्पलेक्सिटी एआई के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘USAID से 500 अरब डॉलर उगाहने पर विचार कर रहे हैं। (Aravind Srinivas) फंडिंग सुरक्षित है। एलन मस्क आप मुझे रोक सकते हैं तो रोककर दिखाएं।’