Priyanka Chopra: आज प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इंटरनेशनल स्टार हैं। सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों के बाद वह हॉलीवुड में अपनी अदाकारी दिखा रही हैं। मगर शायद ही आपको पता हो कि एक्ट्रेस की जिंदगी में एक ऐसा पल भी आया था, जब वह फिल्मों को अलविदा कहना चाहती थीं और मुंबई से वापस बरेली जाने वाली थीं।
जी हां, करियर के शुरुआती समय में प्रियंका चोपड़ा ने बहुत उतार-चढ़ाव देखें। करियर के शुरुआती दौर में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि एक्ट्रेस ने जूलिया रॉबर्ट्स जैसी दिखने के लिए नाक की सर्जरी कराई है। (Priyanka Chopra) सालों बाद वनवास के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने प्रियंका चोपड़ा के नाक की सर्जरी वाली खबर पर असहमति जाहिर की है और बताया है कि यह सिर्फ एक मेडिकल ऑपरेशन था, जो खराब हो गया। अनिल शर्मा ने यह भी खुलासा किया है कि प्रियंका चोपड़ा के करियर पर इसका कितना बुरा असर पड़ा और वह फिल्में भी छोड़ने वाली थीं।
Priyanka Chopra: फिल्में छोड़ने वाली थीं प्रियंका चोपड़ा
अनिल शर्मा ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में खुलासा किया है कि प्रियंका चोपड़ा फिल्मों को छोड़ने वाली थीं जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को डांट भी लगाई थी। डायरेक्टर ने कहा, “उस समय मैंने उन्हें पहले ही 5 लाख रुपये का टोकन दे दिया था। वह चेक लेकर आईं। (Priyanka Chopra) उन्होंने कहा कि मुझे निकाल (फिल्मों से) दिया गया है और अब मैं वापस बरेली जा रही हूं। उन्होंने कहा कि वे मेरे पैसे वापस देने का इंतजार कर रहे हैं। मैंने कहा कि तुम पैसे रख लो और मैंने उन्हें थोड़ा डांटा। फिर उन्होंने मुझे बताया कि वाकई उनकी नाक के साथ क्या हुआ था।”
प्रियंका चोपड़ा के करियर के शुरुआती दौर में उनके माता-पिता ही उनके घर का रेंट दिया करते थे। एक्ट्रेस को जब फिल्मों से निकला जाने लगा तो वह बरेली वापस जाने वाली थीं। (Priyanka Chopra) अनिल शर्मा ने बताया, “उन्होंने कहा कि मेरे पिता पहले ही बरेली वापस आ चुके हैं और सेना में अपनी ड्यूटी फिर से शुरू कर चुके हैं। उनकी मां ने कहा कि वह भी अपनी प्रैक्टिस फिर से शुरू करेंगी। उन्हें लगा कि प्रियंका को ठीक होने में कुछ समय लगेगा, इसलिए वे एक साल या उसके बाद वापस आएगे। वे यहां बहुत ज्यादा किराया दे रहे थे और वे आम लोग थे, अंबानी जैसे नहीं। मैंने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया।”
- Advertisement -
मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा ने साउथ मूवी थमिजान मूवी से अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने बॉलीवुड में अनिल शर्मा निर्देशित द हीरो से डेब्यू किया था।
ये भी पढ़े…गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा का एक्टिंग डेब्यू, 2025 में लवस्टोरी से मचाएंगे धमाल!