Allu Arjun Arrested: ‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दरअसल सुपरस्टार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभिनेता को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर अल्लू अर्जुन को चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
Allu Arjun Arrested: पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार
अर्जुन को शुक्रवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने हिरासत में ले लिया, जहां मामला दर्ज किया गया था.अभिनेता को बाद में दिन में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. वहीं संध्या थिएटर के मालिक और दो कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. (Allu Arjun Arrested) वहीं अभिनेता ने एफआईआर से अपना नाम हटाने के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अब तक इस पर सुनवाई नहीं हुई है.
घटना 4 दिसंबर को हुई थी. उस दौरान संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की सीक्रिनिंग के लिए अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे. वहीं अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए संध्या थिएटर में बड़ी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान भगदड़ मच गई और रेवती नाम की 39 वर्षीय महिला की दम घुटने के कारण दुखद मौत हो गई, जबकि उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. (Allu Arjun Arrested) महिला के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने 5 दिसंबर को अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
पुलिस ने क्या कहा था?
रिपोर्ट के मुताबिक एफआईआर दर्ज करने के समय, हैदराबाद पुलिस के सेंट्रल जोन के डिप्टी पुलिस कमिश्नर अक्षांश यादव ने क बताया था, “बीएनएस धारा 105 (गैर इरादतन हत्या के लिए सजा) और 118 (1)आर/डब्ल्यू 3(5) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ने मृत व्यक्ति के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. इसकी जांच की जा रही है. (Allu Arjun Arrested) थिएटर के अंदर अराजक स्थिति के लिए जिम्मेदार सभी व्यक्तियों के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए.
- Advertisement -
अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को मुआवजे का किया था ऐलान
वहीं अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी कर महिला की मौत पर शोक भी जताया था. साथ ही, एक्टर ने मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था. उन्होंने ये आश्वासन भी दिया था कि वो एडमिट बच्चों के मेडिकल बिल का भी पेमेंट करेंगे. इसके अलावा, उन्होंने बच्चों की आगे की हर जरूरत को पूरा करने की बात बोली थी.
ये भी पढ़े… Pushpa 2: अल्लू अर्जुन से पुलिस की पूछताछ, पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान महिला की हुई थी मौत