Deepika Padukone: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी बिटिया के साथ भरपूर समय गुजार रही हैं। उनका पूरा फोकस इस वक्त अपने परिवार और बेबी गर्ल पर है। (Deepika Padukone) उनकी आगामी फिल्मों की बात करें तो वे ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाली हैं, जिसका ट्रेलर कल सोमवार को जारी हुआ। कयास लगाए जा रहे थे कि दीपिका इवेंट में मौजूद रहेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसकी वजह इन दिनों चल रही उनकी व्यस्त दिनचर्या ही होगी। बेशक दीपिका ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं, लेकिन अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच उन्होंने एक बेहद जरूरी काम के लिए फुरसत जरूर निकाल ली है।
Deepika Padukone: मानसिक सेहत पर करेंगी बात
मां बनने के बाद दीपिका को किसी कार्यक्रम में देखने और सुनने के लिए तरसे दर्शक उन्हें मानसिक सेहत पर बात करते सुन पाएंगे। (Deepika Padukone) यह बात किसी से छिपी नहीं हैं कि दीपिका खुद अवसाद के दौर से गुजरी हैं। बाकायदा उन्होंने इसके लिए इलाज लिया। मानसिक सेहत की गंभीरता को देखते हुए ही उन्होंने ‘लिव, लव लाफ फाउंडेशन’ की स्थापना की। अब इस फाउंडेशन के तहत वे ‘विश्व मानसिक सेहत दिवस’ पर इस विषय पर चर्चा करने जा रही हैं।
यूट्यूब चैनल पर सुन सकेंगे चर्चा
दीपिका पादुकोण यह चर्चा मशहूर लेखिका एरियाना हफिंगटन के साथ मिलकर करेंगी। दीपिका पादुकोण के फाउंडेशन के इंस्टा पेज से एक पोस्ट साझा किया गया है। इसके साथ लिखा है, ‘लिव लव लाफ फाउंडेशन बेहद उत्साह के साथ यह एलान कर रहा है कि साल 2024 के एडिशन की लेक्चर सीरीज में फाउंडर दीपिका पादुकोण और स्पेशल गेस्ट एरियाना हफिंगटन मानसिक सेहत पर चर्चा करेंगी’। दीपिका और एरियाना कार्यस्थल पर मानसिक सेहत विषय पर चर्चा करेंगी और अपनी यात्रा भी साझा करेंगी। यह चर्चा 8 अक्तूबर को यूट्यूब चैनल पर साझा की जाएगी।
‘लेडी सिंघम’ बन छाएंगी दीपिका
हर साल 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। उसी अवसर पर दीपिका इस जरूरी विषय पर चर्चा करेंगी। दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर 2024 को बिटिया को जन्म दिया। अभिनेत्री को फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं। फिल्म के ट्रेलर में अभिनेत्री को दमदार अंदाज में दिखाया गया है। वे ‘लेडी सिंघम’ के रूप में एक्शन का दम दिखाती नजर आएंगी।