30 Years of Vijaypath: 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में विजयपथ (Vijaypath) का भी नाम शुमार है। अजय देवगन और तब्बू से सजी फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म की कहानी महाभारत (Mahabharat) से प्रेरित थी। आज हिट फिल्में सुपरहिट किस्से में हम विजयपथ और महाभारत के बीच के कनेक्शन के बारे में बताएंगे।
30 Years of Vijaypath: योद्धा बने थे अजय देवगन
1994 में रिलीज हुई विजयपथ का निर्देशन फारोघ सिद्दीकी (Farogh Siddique) ने किया था। फिल्म की कहानी तलत रेखी ने लिखी थी जो महाभारत से प्रेरित है और अजय देवगन ने फिल्म में कर्ण की भूमिका निभाई थी। खुद फिल्म के डायरेक्टर फारोघ ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। आईएमडीबी के मुताबिक, डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि विजयपथ की कहानी महाभारत से प्रेरित है।
महाभारत से प्रेरित है विजयपथ
एक थ्रोबैक इंटरव्यू में फारोघ ने कहा था, “हिंदू धर्म ग्रंथों और प्राचीन शास्त्रों में कर्ण का कैरेक्टर एक आकर्षक हीरो और एक आदर्श इंसान के प्रतीक के रूप में दिखाया गया है, जिसमें सभी गुण मौजूद हैं और जो रंगभूमि में प्रवेश करने से लेकर पूरी दुनिया को जीतने तक अपने पूरे जीवन में हमेशा विजयी रहा है।”
निर्देशक ने आगे कहा था, “जन्म से ही उसे एक दिव्य बच्चे के रूप में दिखाया गया था और जो दुनिया को जीतने के लिए पैदा हुआ था, जो फिल्म का मेन थीम है। (30 Years of Vijaypath) रामायण के राम का कैरेक्टर महाभारत में कर्ण के समान है लेकिन कर्ण एक उदार और बहिर्मुखी हैं और दूसरी ओर राम एक सौम्य रूढ़िवादी और अंतर्मुखी हैं।”
- Advertisement -
क्या है विजयपथ की कहानी?
एक कातिल को मौत की सजा सुनाने के बाद उसका भाई दिलावर सिंह (डैनी डेन्जोंगपा) जज और उसके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देता है। (30 Years of Vijaypath) तब ड्राइवर का बेटा करण (अजय देवगन) हत्यारे से बदला लेने की कसम खाता है और इसी बीच उसे मोहिनी यानी तब्बू से इश्क हो जाता है। इस फिल्म में पहली बार बचपन के यार अजय देवगन और तब्बू ने एक साथ काम किया था। 2 अगस्त को दोनों की फिल्म औरों में कहां दम था रिलीज हुई है।